नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार से पकड़ी 2500 प्रतिबंधित नशीली गोलियां

स्पेशल स्टाफ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार सहित तस्करी में शामिल तीन लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 11:28 PM (IST)
नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार से पकड़ी 2500 प्रतिबंधित नशीली गोलियां
नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार से पकड़ी 2500 प्रतिबंधित नशीली गोलियां

स्पेशल स्टाफ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार सहित तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक सवार से 2500 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद कर तीन लोगों के खिलाफ सदर टोहाना मे मामला दर्ज किया है। एएसआइ हरपाल सिंह ने कुलां से भूना रोड पर पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी की हुई थी। उसी दौरान भूना की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को चेकिग के लिए रूकवाया। जिसने बाइक की टंकी पर एक पॉलीथिन रखा हुआ था। पुलिस ने शक के आधार पर बाइक की टंकी पर रखे पालीथिन को चेक किया तो उसमें 2500 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। मामले की आगामी कार्रवाई कर रहे एएसआइ प्रेम कुमार ने बताया कि गोलियों के साथ पकड़ा गया युवक गांव नहला निवासी नवदीप कुमार है। उसने पूछताछ में बताया कि यह गोलियां वह नहला निवासी रमेश से लेकर आया था। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रमेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की कि जो बाइक है किसकी है। पुलिस पूछताछ में बताया कि यह नहला निवासी दीपक की है। जिसके बाद पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।

chat bot
आपका साथी