2381 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, 10 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन की मिली डोज

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। लेकिन कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 07:13 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 07:13 AM (IST)
2381 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, 10 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन की मिली डोज
2381 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, 10 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन की मिली डोज

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। लेकिन कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले में इस अभियान की शुरुआत की गई थी तब कोरोना मरीजों की संख्या 10 थी। लेकिन अब यह बढ़कर 33 हो गई है। पिछले साल मार्च महीने में कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था। लेकिन जिले में कोराना की दस्तक अप्रैल महीने के अंत में हुई थी। लेकिन इस साल मार्च महीने में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। फरवरी महीना समाप्त हुआ तो दो एक्टिव केस थे। लेकिन 16 दिनों में 31 नए मामले आ गए हैं, जो स्वास्थ्य विभाग को परेशान कर रहा है। जिले के लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। अधिकारियों ने भी मास्क लगाना छोड़ दिया है। सार्वजनिक कार्यक्रम होने के कारण शारीरिक दूरी नहीं अपना रहे हैं। मंगलवार को जिले में तीन और कोरोना के मरीज मिले तो एक मरीज ने कोरोना को मात भी दी है। अब जिले में 4785 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं तो 4632 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। जिले में अब 33 एक्टिव केस तो 120 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। मंगलवार को भी जिले में चला मेगा वैक्सीन ड्राइव

सोमवार को जिले में मेगा वैक्सीनेशन डे मनाया गया था, जिसका क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। जिले में 33 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई गई, जिसमें 2381 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई है। सबसे अधिक वैक्सीन 2014 बुजुर्गो को लगाई गई। इसके अलावा 283 बीमार व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई है। सब सेंटरों पर बुजुर्गाें को उत्साह देखने को मिला। गांव बड़ोपल के अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग उमड़ पड़े। यहां से आशा वर्करों व ग्रामीणों की सहायता से हर कोई अपने बुजुर्र्गाे को वैक्सीनेशन सेंटर पर लेकर आ रहा था। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इस महीने यह तीसरा चरण पूरा कर लिया जाएगा। आंकडों पर डालें नजर

-20102 लाभार्थियों को अब तक लगी कोरोना वैक्सीन

-2381 लाभार्थियों को मंगलवार को लगी वैक्सीन

-2014 बुजुर्गो को लगी मंगलवार को कोरोना वैक्सीन

-283 बीमारी व्यक्तियों को लगी वैक्सीन

-30 फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज

-35 फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज

-10 हेल्थ वर्करों ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज

-नौ हेल्थ वर्करों ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज

-जिले को अब तक कोरोना वैक्सीन की पांच खेप मिल चुकी है

-41820 कोरोना वैक्सीन की मिल चुकी है डोज

-5820 कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिली थी

-6000 कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप मिली

-10,000 कोरोना को-वैक्सीन की तीसरी डोज मिली

-10,000 को-वैक्सीन की चौथी खेप मिली

-23820 डोज कोविशिल्ड की मिली

-8000 को-वेक्सीन की खेप मिली

-10,000 कोविशिल्ड की मिली पांचवीं खेप

-11 फीसद कोरोना वैक्सीन हो रही खराब वैक्सीन लगाने का यह है टारगेट

-4700 हेल्थ वर्कर

-4200 फ्रंटलाइन वर्कर

-1,10,000 60 साल से अधिक बुजुर्ग

-73,000 45 से 59 साल के गंभीर बीमारी के लोग। पूरे जिले में दूसरे दिन भी 2381 लाभार्थियों को वैक्सीन लगवाई गई। बुजुर्गो की संख्या अधिक रही। हर सेंटर पर बुजुर्गो की संख्या देखने को मिली। वहीं, गंभीर बीमारी वाले लोग भी वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं। मेरी सभी से अपील है कि हर सेंटर में पर लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के लिए आए ताकि इस गंभीर बीमारी से बच सके।

-डा. सुनीता सोखी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, फतेहाबाद

chat bot
आपका साथी