कोरोना के 140 नए केस आए सामने

जिले में कोरोना संक्रमण अब पीक पर है। पिछले सात दिनों से 50 प्रतिशत टेस्टिग कम हो गई है लेकिन अब भी संक्रमण दर 31.46 पहुंच गया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में संक्रमण कितनी तेजी से फेल रहा है। लेकिन राहत ये है कि इस बार कोरोना घातक सिद्ध नहीं हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 11:25 PM (IST)
कोरोना के 140 नए केस आए सामने
कोरोना के 140 नए केस आए सामने

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद:

जिले में कोरोना संक्रमण अब पीक पर है। पिछले सात दिनों से 50 प्रतिशत टेस्टिग कम हो गई है, लेकिन अब भी संक्रमण दर 31.46 पहुंच गया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में संक्रमण कितनी तेजी से फेल रहा है। लेकिन राहत ये है कि इस बार कोरोना घातक सिद्ध नहीं हो रहा है। सोमवार को एक न्यायाधीश, रतिया के एसएमओ व नागरिक अस्पताल में एक महिला डाक्टर कोरोना पाजिटिव हो गए। वहीं एक दिन पहले कोर्ट परिसर के 23 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव हुए थे। यहीं कारण है कि कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। यहीं हाल सरकारी अस्पताल का है। नागरिक अस्पताल में चार डाक्टर पाजिटिव पहले ही आए हुए है। ऐसे में सोमवार को ओपीडी बंद रही।

सोमवार को 140 नए केस आए, वहीं 102 लोग ठीक हुए है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने केवल 445 लोगों के सैंपल लिए है। वहीं 428 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों का ही अधिक टेस्ट किया जा रहा है। गांवों में टेस्टिग बहुत कम है। सोमवार का शहर के तीन से चार बैंकों में सैंपल लिए गए है। पिछले सप्ताह दो बैंकों के 15 कर्मचारी पहले ही पाजिटिव आ चुके है। वहीं पिछले सप्ताह जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार भी कोरोना पाजिटिव हो गए थे। ऐसे में सोमवार को वो ठीक होकर काम पर लौट आए है। पिछले कुछ समय से उपायुक्त घर पर रहकर ही काम संभाल रहे थे। वैक्सीन की रफ्तार हुई कम

पिछले एक सप्ताह से कोरोनारोधी टीकाकरण की रफ्तार एकाएक कम हो गई है। पहले एक दिन में पांच से छह हजार लोगों को वैक्सीन लगती थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह से आंकड़ा दो हजार को ही पार नहीं कर पा रहा है। सोमवार को जिले में केवल 1462 लोगों को ही कोरोनारोधी वैक्सीन लग पाई है। इसके अलावा बूस्टर डोज लगवाने वाले भी कम है। सोमवार को केवल 20 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। वहीं किशोर भी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे है। सोमवार को 332 ने ही वैक्सीन लगवाई है।

------------------------------------------

सोमवार को जिले में यह रही स्थिति

खंड केस मिले

फतेहाबाद शहर 41

टोहाना शहर 12

रतिया 27

भट्टूकलां 18

बड़ोपल 13

भूना 25

जाखल 04

कुल 140 यूं बढ़ती गई संक्रमण की रफ्तार

तिथि संक्रमण दर केस ठीक हुए

15 जनवरी 7.74 53 24

16 जनवरी 22.49 65 3

17 जनवरी 10.56 92 69

18 जनवरी 6.43 57 3

19 जनवरी 4.68 40 47

20 जनवरी 17.31 156 105

21 जनवरी 23.87 148 69

22 जनवरी 30.69 155 80

23 जनवरी 44.65 71 28

24 जनवरी 31.46 140 102

------------------------------------------जानें.. सोमवार को किसे कितनी लगी वैक्सीन

हेल्थ वर्करों को लगी वैक्सीन : 19

फ्रंट लाइन वर्कर : 1

60 साल से अधिक : 137

45-59 साल तक : 213

18 साल से अधिक : 760

15-17 साल तक : 332

----------------------------------------

जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले काफी समय से लोग कम ही अपना टेस्ट करवा रहे है। सोमवार को बैंकों आदि में भी टेस्ट किए गए है। लोगों से अपील है कि कोरोना को हल्के में ना ले। लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाए और अपने आप को घर के अंदर ही क्वारंटाइन करे। अगर नियम मानेंगे तो जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

डा. मेजर शरद तूली, नोडल अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी