134-ए : जिले के सात केंद्रों पर 1263 विद्यार्थियों ने दीं परीक्षा तो 111 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

जागरण संवाददाता फतेहाबाद आधा से अधिक शिक्षा सत्र बीतने के बाद जागी सरकार ने 134-ए की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:43 PM (IST)
134-ए : जिले के सात  केंद्रों पर 1263 विद्यार्थियों ने दीं परीक्षा तो 111 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
134-ए : जिले के सात केंद्रों पर 1263 विद्यार्थियों ने दीं परीक्षा तो 111 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

आधा से अधिक शिक्षा सत्र बीतने के बाद जागी सरकार ने 134-ए की परीक्षा आयोजित करवाई। परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी आए। हालांकि सीटों के मुकाबले बहुत कम आवेदन हुए। जो विद्यार्थी पहुंचे थे वे परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। पेपर को देखकर बच्चे खुश भी नजर आए। बच्चों का कहना था कि परीक्षा आसान रही है। इस कारण काफी बच्चे तो समय पूरा होने से पहले ही पेपर कर चुके थे। हालांकि परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया हुआ था। लेकिन काफी बच्चों ने समय से पहले ही पेपर पूरा कर दिया। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा भी तैयारियां की गई थी। क्लास रूम में तैनात स्टाफ के अलावा अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और परीक्षा के दौरान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तीन घंटे तक जहां विद्यार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर बैठकर परीक्षा दे रहे थे तो उनके अभिभावक बाहर बारिश में अपने बच्चों का इंतजार करते नजर आए। कम आवेदन के बाद भी 111 अनुपस्थित रहे विद्यार्थी :

जिले में 134-ए के तहत परीक्षा आयोजित करवाने के लिए कुल सात परीक्षा केंद्र बनवाए गए थे। इनमें से दो अकेले फतेहाबाद में थे तो बाकि खंडों में छह सेंटर थे। इन परीक्षा केंद्रों पर दूसरी से नौवीं कक्षा के कुल 1374 विद्यार्थियों की परीक्षा होनी थी। लेकिन 1263 विद्यार्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे और 111 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में विद्यार्थियों की 92 प्रतिशत उपस्थिति रही। 5162 सीटों पर आए थे 1800 आवेदन : 134 ए के तहत जिले में निजी स्कूलों में 5162 सीटें हैं। इनमें दाखिला करवाने के लिए 1800 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। लेकिन इनमें से 1374 विद्यार्थियों के ही पेपर हुए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाकि 300 विद्यार्थी ने 11वीं के लिए आवेदन किया था। जिनका दाखिला मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट के लिए 10वीं में आए हुए अंक निर्धारित किए गए है। वहीं कुछ 126 सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं जो अब आवेदन नहीं कर सकते।

जिले के कुल 1374 विद्यार्थियों में से 1263 विद्यार्थी परीक्षा देने पहंचे। 111 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर पहले ही तैयारियां कर रखी थी। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी गई। वहीं सरकार के निर्देशानुसार 11वीं कक्षा में विद्यार्थियों के दाखिले 10वीं के नंबरों के अनुसार होंगे।

- दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी

------------------------------------

खंड का नाम उपस्थित विद्यार्थी अनुपस्थित विद्यार्थी

रतिया 201 22

टोहाना 248 31

जाखल 44 3

भूना 145 11

भट्टूकलां 177 14

फतेहाबाद 448 30

कुल 1263 111

chat bot
आपका साथी