खुदकुशी मामले में दोबारा जांच करने पहुंची पुलिस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद गांव काजलहेड़ी में दो दोस्तों के खुदकुशी मामले में पुलिस बुधवार को गांव

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 01:01 AM (IST)
खुदकुशी मामले में दोबारा जांच करने पहुंची पुलिस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

गांव काजलहेड़ी में दो दोस्तों के खुदकुशी मामले में पुलिस बुधवार को गांव में पहुंची और मृतकों का पोस्टमार्टम करवाने का कहा, लेकिन परिजनों ने सामाजिक परंपरा का हवाला देते हुए पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस वहां से खाली हाथ वापस लौट आई। बता दें कि मंगलवार को गांव काजलहेड़ी में कुलदीप उर्फ कालिया व र¨वद्र उर्फ मंगल ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, लेकिन इस मामले में परिजनों ने कोई कार्रवाई न करवाते हुए दोनों का समाज के रिति-रिवाजों की तरह अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस की टीम बुधवार को गांव काजलहेड़ी में दोबारा पहुंची। टीम का नेतृत्व डीएसपी विजय जाखड़ कर रहे थे। इस मामले में डयूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार को भेजा गया। डीएसपी ने परिजनों से पोस्टमार्टम करवाने का आग्रह किया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सामाजिक परंपरा का हवाला देते हुए पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। पोस्टमार्टम न करवाने पर पुलिस की टीम वापस लौट आई।

chat bot
आपका साथी