बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : बिजली निगम द्वारा हिसार में 23 डाटा इंट्री आप्रेटर को हटाने के विरोध में

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 11:21 PM (IST)
बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : बिजली निगम द्वारा हिसार में 23 डाटा इंट्री आप्रेटर को हटाने के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने फतेहाबाद डिवीजन पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकारी अभियंता को मांग पत्र भी सौंपा गया। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान अमित शर्मा ने की व संचालन यूनिट सचिव प्रदीप यादव ने किया। राज्य उपप्रधान भूप ¨सह भड़ोलावाली व राज्य सचिव अजय वशिष्ठ ने कहा कि अगर 23 डाटा इंट्री आप्रेटर को दोबारा नौकरी पर वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश स्तर पर

आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा करने की बजाय बार-बार कच्च्चे कर्मचारियों को हटाने का काम कर रही है। वरिष्ठ उपप्रधान अशोक धांगड ने बताया कि पिछले आंदोलनों के दबाव में कार्यकारी अभियंता ने कच्च्चे कर्मचारियों की जिन मांगों पर सहमति जताई थी, वो आज तक पूरी नहीं हुई है। लाईन क्रो¨सग व अíथंग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सभी जेई इंचार्जों के खाते में शोर्टेज के नाम पर रुपये डाले जा रहे हैं। प्रदर्शन को भाल ¨सह, अनिल सिसरिया, भोला ¨सह, जगतार, कश्मीर, धर्मपाल, महेन्द्र घोड़ेला, मनोहर लाल, संदीप सैनी, सतपाल, सतबीर, पवन कड़वा, अनिल, रामनिवास शर्मा, अरूण धानियां आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी