कोल्ड ¨ड्रक पीने से पेट में दर्द, एसएमओ को दी शिकायत

संवाद सूत्र, समैन : मैगी के बाद अब कोल्ड ¨ड्रक पीना भी सेहत के नुकसानदायक हो सकता है। यहां तक की आम

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jun 2015 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2015 06:26 PM (IST)
कोल्ड ¨ड्रक  पीने से पेट में दर्द, एसएमओ को दी शिकायत

संवाद सूत्र, समैन : मैगी के बाद अब कोल्ड ¨ड्रक पीना भी सेहत के नुकसानदायक हो सकता है। यहां तक की आम के रसीले रस से बनी कोल्ड ¨ड्रक सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। कोल्ड ¨ड्रक पीने से सेहत खराब होने का एक मामला गांव समैन से आया है। समैन निवासी अशोक कुमार ने इसकी शिकायत एसएमओ को दी है। अशोक ने बताया कि वह सोमवार दोपहर वह अपने मित्र नरेश ढुल के साथ टोहाना में बस-स्टैंड के पास बने अपने ऑफिस में कोल्ड ¨ड्रक पी रहे थे। अचानक उनके पेट में तेज दर्द हुआ। उसके बाद नरेश ढुल ने भी पेट में दर्द होने की बात कहीं। पेट दर्द ज्यादा बढ़ते दोनों घर पर चले गए। वहां पर अशोक के परिजनों ने दोनों को पेट दर्द की दवा दी व नींबू पानी पीने के बाद कुछ राहत मिली। इस बारे में अशोक कुमार ने बताया कि वह टोहाना के बस-स्टैंड के पास गर्ग करियाणा स्टोर से कोल्ड ¨ड्रक लेकर आया था। कोल्ड ¨ड्रक की बोतल की तली में कुछ केमिकल भी जमा हुआ मिला है। फिलहाल अशोक इस कोल्ड ¨ड्रक को किसी लैब में चैक करवाना चाहता है। इस बारे में जब गर्ग करियाणा स्टोर के मालिक धर्मपाल गर्ग का कहना है कि वह टोहाना से कोल्ड ¨ड्रक लेकर आया है।

शिकायत आने पर होगी सख्त कारवाई होगी

एसएमओ डॉ. सतीश गर्ग ने कहा कि अभी तक इस बारे में उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर इस बारे में सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी