शार्टसर्किट से पांच एकड़ गेहूं की फसल जली

संवाद सूत्र, रतिया : फसल कटाई के दौरान खेतों में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को रतिया के बु

By Edited By: Publish:Wed, 22 Apr 2015 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2015 07:12 PM (IST)
शार्टसर्किट से पांच एकड़ गेहूं की फसल जली

संवाद सूत्र, रतिया : फसल कटाई के दौरान खेतों में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को रतिया के बुढलाड़ा रोड पर घग्घर नदी पुल के पास बिजली लाइन की तार में शार्टसर्किट होने से तार टूट कर गेंहू की पकी फसल में गिर गई। अचानक भयंकर आग लगने से तीन किसानों की करीब पांच एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। वहीं एक किसान का तीन एकड़ भूसा भी जलकर राख हो गया। फसलों में आग लगने से किसानों को लाखों का नुकसान है। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मचारी तीन गाड़ियां लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और पौने घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास रतिया के बुढलाड़ा रोड पर घग्घर नदी पुल के पास अचानक ही बिजली की तार में शार्टसर्किट हुआ और चिंगारी खड़ी गेहूं की फसल में गिरने लगी। साथ ही शार्टसर्किट से तार टूटकर फसल में गिर गई। उसी दौरान खेत में कई जगह एक साथ आग लग गई और आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते पांच एकड़ की गेहूं की पकी-पकाई फसल जलने लगी। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों व मजदूरों ने आग लगी देख घटनास्थल की ओर दौड़े। आग खेत में कई जगह लगी हुई थी, मौजूद लोगों ने मोबाइल से आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। किसानों ने आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन इसके कुछ देर बाद दमकल विभाग के कर्मचारी तीन गाड़िया लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक काफी नुकसान हो चुका था। इसके बाद फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने पौने घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खेतों में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने से किसान धनवंत, बल¨वद्र व नाजम की करीब पांच एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। साथ ही पास के खेत में पड़ा किसान नरेश का तीन एकड़ का एकत्र भूसा जलकर राख हो गया। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। अगर यह हादसा रात को होता हो काफी एकड़ फसल चपेट में आ जाती। गनीमत रही उस वक्त आसपास के खेतों में किसान व मजदूर मौजूद थे। जो समय रहते काफी क्षेत्र को आग की भेंट चढ़ने से बचा लिया गया। अन्यथा काफी किसानों की फसलें चपेट में आ सकती थी।

chat bot
आपका साथी