कर्मचारी के दु‌र्व्यवहार पर अस्पताल में हंगामा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : सामान्य अस्पताल में बुधवार को हंगामा हो गया। डाक विभाग का एक कर्मचारी मे

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 01:00 AM (IST)
कर्मचारी के दु‌र्व्यवहार पर अस्पताल में हंगामा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : सामान्य अस्पताल में बुधवार को हंगामा हो गया। डाक विभाग का एक कर्मचारी मेडिकल कराने के लिए आया था। उसने आरोप लगाया कि एक्स-रे रूम का एक कर्मचारी मामूली बात पर तैश में आ गया और डाक कर्मचारी युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इस बात को लेकर करीब आधे घंटे तक हंगामा हुआ। इसके बाद चिकित्सक एकत्र हुए। उन्होंने मामला शांत कराया। हालांकि युवक ने इसकी शिकायत एसएमओ डॉ. विनोद शर्मा को दी है। शिकायतकर्ता खैराती खेड़ा निवासी राजीव ने बताया कि वह डाक विभाग में कर्मचारी है। उसे अपने महकमे में मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करवानी थी। इसलिए वह सामान्य अस्पताल से मेडिकल करवाने आया था। जब मेडिकल करवाने एक्स-रे रूम में पहुंचा। उसने वहां मौजूद कर्मचारी सुशील कुमार को पर्ची सौंपते हुए मेडिकल करवाने के लिए कहा। वहां बैठे कर्मचारी ने कहा कि कमरे के बाहर बैठ जाओ, आवाज लगा दूंगा। वह कमरे के बाहर जाकर बैठ गया। काफी समय बीतने के बाद उसने कर्मचारी से बातचीत करने लगा तो वह उसके साथ बदतमीजी करने लगा। जब उसने कहा कि ऐसे बात क्यों कर रहे हो तो सामान्य अस्पताल के कर्मचारी सुशील ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। पिटाई के बाद वहां मौजूद अन्य मरीजों ने अस्पताल कर्मचारी के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया। अस्पताल में आधे घंटे तक अफरा-तफरी मची रही।

अन्य महिला भी भड़की : वही एक्स-रे करवाने आई गांव मानावाली सुमित्रा ने बताया कि वह खुद का और अपने बेटे संजय का एक्स-रे करवाने के लिए आई थी। यहां उसी कर्मचारी ने जल्दी एक्स-रे करवाने के लिए चाय पानी के रूप में रिश्वत मांगी। आरोप है कि वह पचास रुपये मांग रहा था। महिला ने बताया कि उस कर्मचारी ने शिकायतकर्ता राजीव के साथ उसके सामने ही हाथापाई की थी। महिला ने बताया कि उस कर्मचारी का व्यवहार कतई ठीक नहीं है। इसके बाद मरीजों ने इस मामले की शिकायत एसएमओ विनोद शर्मा को दी।

'मैंने थप्पड़ नहीं मारा'

एक्सरे रूम में तैनात सुशील कुमार ने बताया कि उसने किसी को कोई थप्पड़ नहीं मारा। उसने कहा कि उसने महिला से पचास रुपये मांगे थे, लेकिन वह रिश्वत के रूप में नहीं, बल्कि मेडिकल शुल्क के रूप में। बकायदा इसकी रसीद कटती है।

कर्मचारी का स्थान बदल दिया जाएगा : एसएमओ

सामान्य अस्पताल के एसएमओ डॉ. विनोद शर्मा का कहना है कि एक्स-रे कक्षा में तैनात इस कर्मचारी की पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं। इस सीट पर किसी ऐसे कर्मचारी को तैनात किया जाएगा, जिसका व्यवहार अच्छा हो। इसे सख्त हिदायत देकर यहां से अन्य जगह बदल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी