दुकान की छत गिरी, हजारों रुपये का सामान नष्ट

By Edited By: Publish:Sun, 07 Sep 2014 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 07 Sep 2014 07:48 PM (IST)
दुकान की छत गिरी, हजारों रुपये का सामान नष्ट

संवाद सूत्र, कुला : आटा चक्की व किरयाणा की दुकान की छत गिर जाने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। कुला के वाल्मीकि मंदिर के पास सतीश कुमार द्वारा आटा चक्की व इसके अंदर ही किरयाणा की दुकान की हुई है। सतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को भारी वर्षा से उसकी छत गिर जाने से चक्की में 30 आटा के थैले सहित चक्की, मोटर, स्टार्टर, दुकान का सामान दुकान में पानी भर जाने से तहस नहस हो गया। सतीश कुमार ने इस प्राकृतिक आपदा पर सरकार से भरपाई करने की माग की गई है। इस घटना की सूचना कुला हलका पटवारी रामनिवास को दिए जाने पर पटवारी ने निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट प्रशासन अधिकारियों के पास भेज दी।

chat bot
आपका साथी