मुख्य संस्करण के लिए : सोनू निगम ने लोगों से की घर में रहने की अपील

औद्योगिक नगरी के जिला राजकीय बादशाह खान अस्पताल में जन्मे और बचपन के दिन रेलवे रोड पर एक कॉलोनी में गुजारने वाले बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने प्रदेश वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घरों में ही रहने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 06:31 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 06:31 PM (IST)
मुख्य संस्करण के लिए : सोनू निगम ने लोगों से की घर में रहने की अपील
मुख्य संस्करण के लिए : सोनू निगम ने लोगों से की घर में रहने की अपील

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : औद्योगिक नगरी के जिला राजकीय बादशाह खान अस्पताल में जन्मे और बचपन के दिन रेलवे रोड पर एक कॉलोनी में गुजारने वाले बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने प्रदेशवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घरों में ही रहने की अपील की है। उन्होंने कोरोना को दूर भगाने के लिए जंग में उतरे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, पैरा मेडिकल स्टॉफ, नर्सिंग स्टॉफ को नमन भी किया है।

एक वीडियो जारी कर सोनू निगम ने अपने संदेश में कहा है कि उनका जन्म हरियाणा की धरती पर हुआ है। बचपन का बहुत हिस्सा भी इसी प्रदेश में बीता है और हरियाणा से उनकी गहरी यादें जुड़ी हैं। हरियाणा में मेरी जान है, मेरा दिल है और इसीलिए मुझे आप की परवाह है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी के विरुद्ध बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। हमारा देश भारत भी उसी लड़ाई का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी लोग कोरोना के खिलाफ लड़ने में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसीलिए सभी लोगों से इसमें पूरा साथ देना चाहिए।

सोनू निगम ने आगे कहा कि पूरा देश लॉकडाउन के महत्व को समझ रहा है और उनकी भी सभी लोगों से यही अपील है कि अपने घरों के अंदर ही रहें, सुरक्षित रहें। यह महामारी शुरुआती स्टेज में ही काबू में आ जाए, तो सभी के लिए अच्छा होगा और हाथ से निकल गई, तो बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।

सोनू निगम ने डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस तथा कोरोना से बचाव के अभियान में जुड़े सभी सफाई कर्मचारियों को भी नमन करते हुए कहा कि आज उन्हें मालूम पड़ा है कि ऐसे लोग हम सबके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। यह सब अपनी जान पर खेलकर देशवासियों की सेवा कर उन्हें सुरक्षित रखने के प्रयास में जुटे हैं। इन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

chat bot
आपका साथी