शू¨टग चैंपियनशिप में कोमल ने स्वर्ण और संजना ने जीता रजत पदक

औद्योगिक नगरी की सबसे युवा स्कीट शॉटगन शूटर कोमल और संजना सूद ने पंजाब के पटियाला में संपन्न हुई 3

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 07:11 PM (IST)
शू¨टग चैंपियनशिप में कोमल ने स्वर्ण और संजना ने जीता रजत पदक
शू¨टग चैंपियनशिप में कोमल ने स्वर्ण और संजना ने जीता रजत पदक

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : औद्योगिक नगरी की सबसे युवा स्कीट शॉटगन शूटर कोमल और संजना सूद ने पंजाब के पटियाला में संपन्न हुई 38वीं नॉर्थ जोन व वेस्ट जोन शू¨टग चैंपियनशिप में स्वर्ण व रजत पदक जीता है। यह प्रतियोगिता 5 से 6 नवंबर तक आयोजित की गई थी।

संजना की मां नीतू सूद ने बताया कि संजना ने स्कीट शॉटगन शू¨टग में 50 में से 35 अंक अर्जित किए हैं जबकि कोमल ने 41 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। इससे पूर्व दोनों ही शूटरों ने भोपाल में हुई जीवी मावलंकर शू¨टग चैंपियनशिप में पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया था। वहीं सितंबर में कर्णी ¨सह शू¨टग रेंज भी दोनों स्वर्ण व रजत पदक जीता था।

उन्होंने बताया कि संजना चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं की छात्रा है जबकि कोमल दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है। इन पदकों के साथ दोनों शूटरों ने जयपुर में होने वाली नेशनल शू¨टग चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में तीन बार ओलंपिक में पदक विजेता रह चुके माइकल डायमंड संजना की शू¨टग से काफी प्रभावित हैं और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के टिप्स दिए हैं। इसके अलावा वह मानव रचना शू¨टग रेंज में अभ्यास करती हैं और राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित होने रंजन सोढ़ी का समय-समय पर मार्ग दर्शन मिलता रहता है। संजना इटेलियन कोच डेनियल डी ¨स्पगो और अनंत ¨सह से ट्रे¨नग लेती है।

chat bot
आपका साथी