जहां स्वच्छता, वहां परमात्मा का वास : राजनाथ

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ¨सह ने स्वच्छता को सीधे रूप से परमात्मा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 07:47 PM (IST)
जहां स्वच्छता, वहां परमात्मा का वास : राजनाथ
जहां स्वच्छता, वहां परमात्मा का वास : राजनाथ

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ¨सह ने स्वच्छता को सीधे रूप से परमात्मा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि जो स्थान स्वच्छ होता है, वहां परमात्मा का वास होता है। जो लोग अपने शरीर को साफ रखते हैं वही लोग अधिक स्मार्ट भी दिखते हैं। ¨जदगी में स्मार्ट दिखने के लिए साफ रहना आवश्यक हो गया है। गृह मंत्री शनिवार को ओल्ड फरीदाबाद में पुरानी अनाज मंडी में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ अवसर को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल मौजूद थे।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रत्येक देशवासी को स्वच्छता की आदत और संस्कार विकसित करने होंगे, तभी भारत एक स्वस्थ व स्वच्छ राष्ट्र बन जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए जिस प्रकार से सत्याग्रह आंदोलन चलाया था, उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल पहले शुरू किए गए स्वच्छता अभियान को सवा सौ करोड़ लोगों का जन अभियान बना दिया है। अब कोई भी व्यक्ति साफ जगह पर गंदगी डालने से पहले कई बार सोचता है। इस अवसर पर गृहमंत्री ने बेहतर सफाई करने वाले दो सफाई कर्मियों दयारानी व हरिचंद को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। मौके पर लोगों ने एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता पर संदेश का सीधा प्रसारण भी देखा। बाद में गृहमंत्री ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के साथ ओल्ड फरीदाबाद की सुनार वाली गली में में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा व मूल चंद शर्मा, महापौर सुमन बाला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी