Faridabad Neelam Bridge: नीलम पुल की एक लेन को दो भागों में बांटने वाले कोण व रस्सी गायब

कबाड़ में आग की वजह से क्षतिग्रस्त हुए नीलम पुल के पिलर्स के बाद वाहन चालकों की परेशानी लगातार बढ़ रही हैं। पुल की एक लेन को दो भागों में बांटा जा चुका है। इससे वाहनों का आवागमन हो रहा है।

By Vinay TiwariEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 06:42 PM (IST)
Faridabad Neelam Bridge: नीलम पुल की एक लेन को दो भागों में बांटने वाले कोण व रस्सी गायब
नीलम पुल के पिलर्स के बाद वाहन चालकों की परेशानी लगातार बढ़ रही हैं।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। कबाड़ में आग की वजह से क्षतिग्रस्त हुए नीलम पुल के पिलर्स के बाद वाहन चालकों की परेशानी लगातार बढ़ रही हैं। पुल की एक लेन को दो भागों में बांटा जा चुका है। इससे वाहनों का आवागमन हो रहा है। इस लेन के बीच में लगाए गए कोण व रस्सी गायब हो रही है जिससे वाहन एक-दूसरे की लेन में घुस जाते हैं। इस कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और खतरा भी बढ़ गया है। जहां कोण व रस्सी बची है, वह गिरी हुई है।

फुटपाथ तोड़ा, पर मरम्मत नहीं

पुल पर जाम को देखते हुए पिछले दिनों यातायात पुलिस द्वारा फुटपाथ को तोड़कर रास्ता बना दिया गया था। अब एनआइटी की ओर से राजमार्ग पर जाने वाले वाहन चालक इसी रास्ते से सीधे निकल जाते हैं। परेशानी यह है कि जहां फुटपाथ तोड़ा गया था, अब वह हिस्सा ऊबड़-खाबड़ हो चुका है। छोटे-छोटे गड्ढे बन गए हैं। इस वजह से वाहन चालक इस हिस्से के पास आते ही रुक जाते हैं और आराम से वाहन निकालते हैं। इस वजह से पुल के ऊपर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। यदि इस छोटे से हिस्से की मरम्मत कर दी जाए तो पुल के ऊपर वाहन चालकों की लंबी लाइन नहीं लगेगी बल्कि यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा।

फुटपाथ तोड़े जाने वाले हिस्से की मरम्मत सोमवार को करा दी जाएगी। इस बारे में संबंधित एसडीओ व जेई को निर्देश दे दिए हैं।

- बीके कर्दम, मुख्य अभियंता, नगर निगम।

नीलम पुल की एक लेन पर लगाए गए कोण वाहनों की वजह से टूट गए हैं। इन्हें दोबारा लगा दिया जाएगा। साथ ही फुटपाथ वाले हिस्से को मरम्मत करने के लिए नगर निगम अधिकारियों से बात करेंगे।

- राजीव कुंडू, यातायात थाना प्रभारी। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी