फरीदाबाद से दिल्ली जाने वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, तीन दिन प्रभावित रहेंगी ईएमयू और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन के चलते तीन दिन तक ट्रेन यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर रेलवे ने आठ से 10 सितंबर तक कई ईएमयू ट्रेन रद्द कर दी हैं। इससे पलवल से फरीदाबाद दिल्ली और गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 04 Sep 2023 09:14 AM (IST) Updated:Mon, 04 Sep 2023 09:14 AM (IST)
फरीदाबाद से दिल्ली जाने वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, तीन दिन प्रभावित रहेंगी ईएमयू और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं
तीन दिन प्रभावित रहेगी ईएमयू से लेकर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा

HighLights

  • पलवल से फरीदाबाद, दिल्ली और गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी
  • कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। दिल्ली में होने वाले जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन के चलते तीन दिनों तक ट्रेन यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर रेलवे ने आठ से 10 सितंबर तक कई ईएमयू ट्रेन रद्द कर दी हैं।

इससे पलवल से फरीदाबाद, दिल्ली और गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है।

बढ़ सकती हैं दिल्ली जाने वालों की मुश्किलें

पलवल-फरीदाबाद से दिल्ली, गाजियाबाद, शकूरबस्ती को जाने वाली करीब 20 ईएमयू को तीन दिन के लिए बंद किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को हजरत निजामुद्दीन और ओखला स्टेशन तक ही चलाया जाएगा। दिल्ली जाने वालों की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ सकती हैं क्योंकि उन्हें अपने निजी वाहनों के साथ भी विभिन्न स्थानों पर ले जाने की मनाही होगी।

इस संबंध में उत्तर रेलवे के प्रवक्ता अजय माइकल का कहना है कि सभी स्टेशन अधीक्षकों को सूचना दे दी गई है। तीन दिनों के दौरान यात्रियों को थोड़ी असुविधा जरूर होगी।

ईएमयू ट्रेन बंद होने से मेट्रो पर बढ़ेगा दबाव तीन दिनों में यह देखने को मिल सकता है, हालांकि दस सितंबर को रविवार होने के चलते दैनिक यात्रियों का दबाव कुछ कम होता है।

बता दें कि औद्योगिक नगरी से बड़ी संख्या में दैनिक यात्री दिल्ली, गाजियाबाद नौकरी के लिए जाते हैं। इसके अलावा सप्लायर भी सदर बजार, करोल बाग, चांदनी चौक आवागमन करने के लिए ईएमयू पर जाते हैं।

यह ट्रेन की गई है रद्द 

पलवल से गाजियाबाद को जाने वाली ईएमयू 4407, शकूरबस्ती-पलवल को जाने वाली 4408, शकूर बस्ती-पलवल 4410, पलवल-शकूरबस्ती 4421, 4437 और नई दिल्ली-पलवल 4438, 4445 पलवल-शकूरबस्ती तीन दिनों तक रद्द रहेंगी। तीन दिनों तक 4914 ईएमयू ट्रेन हजरत निजामु्द्दीन से बन कर पलवल तक जाएगी, 4430 नई दिल्ली-पलवल के रूट में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन ओखला से डायवर्ट कर हजरत निजामुद्दीन और वहां से साहिबाबाद जाएगी। अलीगढ़ से दिल्ली को जाने वाली ईएमयू 4415 व 4931 गाजियाबाद तक जाएगी। मथुरा-नई दिल्ली ईएमयू 4967 ओखला स्टेशन तक जाएगी। 4911, 4912, 4913 पलवल-गाजियाबाद-पलवल रद्द रहेंगी। 4421 पलवल-शकूरबस्ती रद्द रहेगी। 4419 मथुरा-गाजियाबाद के रूट में बदलाव किया गया है, यह हजरत निजामुद्दीन से साहिबाबाद जाएगी।

chat bot
आपका साथी