Move to Jagran APP

Haryana News: नायब सरकार के दिग्गजों के क्षेत्र में हुआ कम मतदान, विस चुनाव में दिख सकता असर; कांग्रेस बना रही नए समीकरण

हरियाणा में नायब सरकार (Nayab Government) के कुछ मंत्रियों को क्षेत्र में कम मतदान होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इसका असर विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो पार्टी के कई विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में अधिक मतदान हुआ है। इसके नए राजनैतिक समीकरण बनते हुए दिखाई दे रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Published: Mon, 27 May 2024 01:25 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 01:25 PM (IST)
नायब सरकार के दिग्गजों के क्षेत्र में हुआ कम मतदान (फाइल फोटो)।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में लोकसभा चुनाव में कई दिग्गजों के विधानसभा क्षेत्रों में कम मतदान से समर्थकों की धड़कनें बढ़ गई हैं। नायब सरकार के कुछ मंत्रियों के हलकों में कम मतदान प्रतिशत से जहां कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के कई विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में अधिक मतदान नए समीकरण बनाता नजर आ रहा है।

शिक्षामंत्री के विधानसभा में हुआ सबसे कम मतदान

शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के विधानसभा क्षेत्र बड़खल में सिर्फ 51 प्रतिशत मतदान हुआ, जो न केवल फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र, बल्कि पूरे प्रदेश में सबसे कम है। उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma) के हलके बल्लभगढ़ में मतदान 54 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ पाया। अंबाला संसदीय क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता (Gyanchand Gupta) के हलके पंचकूला में सबसे कम 56 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि परिवहन मंत्री असीम गोयल (Aseem Goyal) के हलके अंबाला शहर और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के हलके अंबाला कैंट में मतदान प्रतिशत 62 प्रतिशत पर रहा।

इन दिग्गजों के क्षेत्र में हुआ इतना मतदान

अंबाला से कांग्रेस प्रत्याशी वरुण चौधरी के हलके मुलाना में 69 प्रतिशत मतदान हुआ है। हैवीवेट कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के हलके जगाधरी में 74 प्रतिशत मतदान हुआ। सढ़ोरा में 70 प्रतिशत मतदान हुआ। यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में 64 प्रतिशत मतदान हुआ है, जहां से भाजपा के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के पैतृक हलके नारायणगढ़ में 69 प्रतिशत मतदान हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विधानसभा क्षेत्र रहे करनाल में 57 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

ये भी पढ़ें: Haryana News: एसी ब्लास्ट के बाद अस्पताल में लगी आग, एक की मौत; 18 गंभीर मरीज करने पड़े दूसरे अस्पताल में शिफ्ट

रोहतक लोकसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) के हलके गढ़ी-सांपला-किलोई और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के हलके महम में 79 प्रतिशत मतदान हुआ है। सोनीपत संसदीय क्षेत्र में से भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली (Mohan Lal Badoli) के हलके राई में 67 प्रतिशत और कांग्रेस विधायक इंदुराज भालू के हलके बरोदा में 62 प्रतिशत मतदान हुआ। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के घराने की विरासत संभाल रही किरण चौधरी के हलके तोशाम में 57 प्रतिशत मतदान हो सका।

  • सर्वाधिक मतदान अभय चौटाला के हलके ऐलनाबाद में- 75 फीसदी
  • मतदान कंवरपाल गुर्जर के हलके जगाधरी में-  74 फीसदी
  • मतदान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पैतृक हलके नारायणगढ़ में- 69 फीसदी
  • मतदान हलोपा विधायक गोपाल कांडा के हलके सिरसा में- 63 फीसदी
  • मतदान उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा के हलके बल्लभगढ़ में- 54 फीसदी
  • सबसे कम मतदान शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के हलके बड़खल में- 51 फीसदी

कम मतदान को अपने हक में मान रही भाजपा

पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार कम मतदान को भाजपा अपने हक में मान रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ अधिक मतदान कांग्रेस को रास आ रहा है। किसान आंदोलन से सर्वाधिक प्रभावित अंबाला, सिरसा और कुरुक्षेत्र में मतदान अधिक हुआ है। सिरसा में भाजपा के अशोक तंवर और कांग्रेस की कुमारी सैलजा, अंबाला में कांग्रेस के वरुण मुलाना और भाजपा की बंतो कटारिया तथा कुरुक्षेत्र में भाजपा के नवीन जिंदल, आईएनडीआईए गठबंधन के डॉ. सुशील गुप्ता और इनेलो के अभय चौटाला में कड़ा मुकाबला है।

ये भी पढ़ें: Haryana News: करनाल विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से तय होगा नायब सैनी सरकार का भविष्य, जानिए कैसे बन रहे राजनैतिक समीकरण


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.