आइटा अंडर-12 की रैंकिग में आनंदिता पहले पायदान पर

आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (आइटा) द्वारा जारी ताजा रैंकिग में पहले स्थान पर काबिज हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 04:55 PM (IST)
आइटा अंडर-12 की रैंकिग में 
आनंदिता पहले पायदान पर
आइटा अंडर-12 की रैंकिग में आनंदिता पहले पायदान पर

अभिषेक शर्मा, फरीदाबाद : आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (आइटा) द्वारा जारी ताजा रैंकिग में औद्योगिक जिले की खिलाड़ी आनंदिता उपाध्याय अंडर-12 आयुवर्ग में देश में पहले स्थान पर आईं हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि औद्योगिक नगरी से कोई महिला टेनिस खिलाड़ी आइटा की रैंकिग में शीर्ष स्थान पर काबिज हुई हो। कई ग्रेंड स्लैम जीत चुकी सेरेना विलियम्स को अपना आदर्श मानती हैं और उन्हीं की तरह अपने देश का नाम रोशन करना चाहती हैं। चार वर्ष से कर रही हैं अभ्यास

आनंदिता ने आठ वर्ष की आयु से राज्य खेल परिसर स्थित फरीदाबाद टेनिस अकादमी सेक्टर-12 में अभ्यास कर रही हैं और अबतक आइटा द्वारा आयोजित 10 से अधिक नेशनल रैंकिग टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर चुकी हैं, लेकिन हर बार कुछ अंकों की वजह से पिछड़ जाती थीं। इस बार विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर 471 अंक अर्जित किए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली ओडीशा की आहान ने 364 प्राप्त किए हैं। आनंदिता की अब तक की सफलता में उनके पिता आनंद कुमार उपाध्याय का भी अहम योगदान हैं। आनंदिता के अनुसार, पापा सदैव बेहतर अभ्यास के लिए प्रेरित करते रहते हैं। फुट वर्क पर विशेष ध्यान देते हैं। आनंद कुमार स्वयं शारीरिक शिक्षा अध्यापक हैं और डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 में कार्यरत हैं। आनंदिता की माता साधना उपाध्याय ग्रांड कोलंबस स्कूल में अध्यापिका हैं। आयु से बड़े वर्ग में भी खेलना पसंद

आनंदिता की मैनेजर नाजिस अंसारी ने बताया कि उसे अंडर-12 के अलावा 14 व 16 आयुवर्ग में हिस्सा लेना पसंद आता है। चैंपियनशिप एवं रैंकिग टूर्नामेंट दिसंबर 2020 से खेलना शुरू किया है और गाजियाबाद में हुई आइटा चैंपियनशिप में जीत के साथ टेनिस करियर की शुरुआत की थी। अंडर-14 आयुवर्ग में 10 मुकाबले खेल चुकी हैं और इनमें से सात में जीत हासिल की है। पिछले वर्ष सितंबर में रोहतक में संपन्न हुई अंडर-16 चैंपियनशिप में भी जीत हासिल कर चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी