सड़कों किया जा रहा पानी का छिड़काव

प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों पर टैंकरों से पानी का छिड़काव करना शुरू कर दिया है। ताकि वाहनों से उड़ने वाली धूल प्रदूषण को और ज्यादा न बढ़ाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 02 Nov 2019 06:26 AM (IST)
सड़कों किया जा रहा 
पानी का छिड़काव
सड़कों किया जा रहा पानी का छिड़काव

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : दिवाली के बाद शहर का प्रदूषण बढ़ने और स्मॉग की चादर को देखते हुए नगर निगम भी सतर्क हो गया है। प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों पर टैंकरों से पानी का छिड़काव करना शुरू कर दिया है, ताकि वाहनों से उड़ने वाली धूल प्रदूषण को और ज्यादा न बढ़ाए।

दिवाली के दिन से पूरे शहर के ऊपर स्मॉग की चादर छाई हुई है। दिन के समय बादल और धुआं छाए होने से सूरज दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे प्रदूषण और अधिक बढ़ गया है। अब प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने अपने अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों के तहत कहीं पर कूड़ा नहीं जलाया जाएगा। शहर में सड़कों के किनारे पानी का छिड़काव कराया जाएगा। निगमायुक्त के आदेशों के तहत बल्लभगढ़ में नगर निगम की तरफ काम होता हुआ दिखाई दे रहा है। बल्लभगढ़ में मोहना मार्ग पर बुधवार को टैंकर पानी का छिड़काव कर रहा था। छिड़काव होने के बाद वाहनों के निकलने से मिट्टी नहीं उड़ेगी। हमने शहर में दो दिन से छिड़काव करना शुरू कर दिया है। पहले दिवाली की छुट्टी थी। अब धीरे-धीरे प्रदूषण कम होता चला जाएगा। प्रदूषण को कम करने में आम लोगों को भी सहयोग करने की जरूरत है।

-रवि शर्मा, कार्यकारी अभियंता नगर निगम जोन बल्लभगढ़

chat bot
आपका साथी