खोरी के 1403 लोगों का फ्लैट देने की तैयारी

खोरी बस्ती के 1403 लोगों को पुनर्वास नीति के तहत 30 अप्रैल तक डबुआ कालोनी में फ्लैट दे दिए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 07:13 PM (IST)
खोरी के 1403 लोगों का फ्लैट देने की तैयारी
खोरी के 1403 लोगों का फ्लैट देने की तैयारी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : खोरी बस्ती के 1403 लोगों को पुनर्वास नीति के तहत 30 अप्रैल तक डबुआ कालोनी में फ्लैट दे दिए जाएंगे। फ्लैट देने के साथ ही प्रत्येक को छह महीने तक लगातार दो हजार रुपये हर महीने प्रदान किए जाएंगे। निगमायुक्त कार्यालय की ओर से सभी को इस बाबत पत्र भेज कर अवगत करा दिया गया है और सबसे बैंक खाता का ब्योरा मांगा गया है, ताकि इनके खाते में राशि डाली जा सके। अब तक खोरी के करीब 5500 लोगों ने पुनर्वास नीति के तहत आवेदन किया था। इनमें से बहुत से दस्तावेजों की जांच करके नगर निगम ने, जिन लोगों के आवेदन पत्रों को सही पाया है, उन्हें फ्लैट देने की तैयारी की जा रही है। निगमायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि अभी और बहुत से आवेदन बाकी हैं, जिनकी जांच की जानी है। डबुआ कालोनी के फ्लैटों में अभी मरम्मत कार्य किया है। इसके बाद खोरी बस्ती के लोगों को फ्लैट दिए जाएंगे।

----------------

सबको मिलना चाहिए फ्लैट

मजदूर आवास संघर्ष समिति ने मांग की है कि सरकार की पुनर्वास नीति के तहत हर खोरी वासी को फ्लैट मिलना चाहिए। नगर निगम 1403 परिवारों को आवास का आवंटन कर रहा है, जबकि अभी बड़ी संख्या में और परिवार हैं, जो आवास से वंचित हैं। समिति के सदस्य निर्मल गोराना ने कहा कि अभी कई आवेदक फ्लैट पाने को भटक रहे हैं।

chat bot
आपका साथी