1285 नए मामले, रिकवरी रेट हुआ 88.93 प्रतिशत

जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के 1285 नए मामलों की पुष्टि की है और 633 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 08:08 PM (IST)
1285 नए मामले, रिकवरी रेट हुआ 88.93 प्रतिशत
1285 नए मामले, रिकवरी रेट हुआ 88.93 प्रतिशत

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के 1285 नए मामलों की पुष्टि की है और 633 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के सबसे अधिक मामले सेक्टर- 16 व 21 से 47-47 मामले आए हैं। इनके अलावा सेक्टर-15 से 39, 17 से 18, 31 से 23 व 88 से 26 नए मामले आए हैं। जिले सक्रिय संक्रमितों की संख्या 12059 हो गई है। इनमें से 207 अस्पतालों में उपचाराधीन है, जबकि 11852 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इस समय 42 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर और 25 मरीज आइसीयू में भर्र्ती हैं वहीं आठ मरीज वेंटिलेटर पर उपचाराधीन हैं। कोरोना मामले बढ़ने से प्रतिदिन रिकवरी रेट घट रहा है। बुधवार को रिकवरी रेट 88.93 प्रतिशत हो गया। इसके अलावा सैंपल पाजिटिविटी दर 28.44 प्रतिशत चल रही है। बुधवार को 4519 सैंपल लिए गए और 4794 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामभगत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कोरोना के मामलों में मामूली सी गिरावट आई है। जल्द ही संक्रमण पर नियंत्रण पाने में कामयाब रहेंगे। इन कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 113291 लोगों को सर्विलांस पर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी