बाईपास को क्लीन करने का अभियान शुरू

बाईपास को सुंदर व साफ बनाने की दिशा में जोर-शोर से काम शुरू हो गया है। शनिवार को नगर निगम कर्मचारियों ने बाईपास सफाई किनारे कचरा व मलबा उठाना शुरू कर दिया। मौके पर कई अर्थमूवर व डंपर लगा दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:21 AM (IST)
बाईपास को क्लीन करने का अभियान शुरू
बाईपास को क्लीन करने का अभियान शुरू

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : बाईपास को सुंदर व साफ बनाने की दिशा में जोर-शोर से काम शुरू हो गया है। शनिवार को नगर निगम कर्मचारियों ने बाईपास सफाई किनारे कचरा व मलबा उठाना शुरू कर दिया। मौके पर कई अर्थमूवर व डंपर लगा दिए गए हैं।

जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने पिछले दिनों यहां आए एनजीटी की मॉनिटरिग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस प्रीतमपाल सिंह को आश्वास्त किया था कि बाईपास रोड पर जल्द बड़ा बदलाव दिखाई दिया। वैसे भी जिला उपायुक्त शहर की साफ-सफाई को लेकर बेहद गंभीर हैं। इतना ही नहीं पहली बार किसी जिला उपायुक्त ने नगर निगम के 40 वार्डों के लिए 40 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। ताकि नगर निगम अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर विकास कार्यों को गति दी जाए। दोनों ओर कब्जे व कचरा

सेक्टर-37 से लेकर 59 तक 26 किलोमीटर लंबी बाईपास शहर की लाइफ लाइन मानी जाती है। इस पर रोजाना वाहनों का काफी दबाव होता है। अब बाईपास को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा चकाचक बना दिया गया है, पर इसके दोनों ओर कब्जे व कचरा अभी भी है। इसलिए जिला उपायुक्त ने तीन दिन पहले अपने कार्यालय में नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों संग बैठक की थी। इसमें उपायुक्त ने कहा था कि बाईपास रोड पर बदरपुर से नहर तक कई स्थानों पर अतिक्रमण किया हुआ है। जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा, उन्हें वहां से अपना सामान हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाए। इसके बाद उचित कार्यवाही अमल में लाते हुए अतिक्रमण को हटा दिया जाए। इसी प्रकार इस रोड की साफ-सफाई का कार्य शुरू किया जाए। खेड़ी पुल के आसपास गंदगी अधिक है, उसे भी वहां से हटाना सुनिश्चित किया जाए। इस रोड पर अगर किसी प्रकार का मलबा या अन्य गंदगी पड़ी है तो उसे बंधवाड़ी डंपिग ग्राउंड में पहुंचाया जाए।

chat bot
आपका साथी