बाईपास पर ठीक होने लगी स्ट्रीट लाइटें

बाईपास रोड पर स्ट्रीट लाइटें ठीक होने लगी हैं। दैनिक जागरण ने इस बाबत समाचार 27 जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 04:47 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 04:47 PM (IST)
बाईपास पर ठीक होने 
लगी स्ट्रीट लाइटें
बाईपास पर ठीक होने लगी स्ट्रीट लाइटें

जासं, फरीदाबाद : बाईपास रोड पर स्ट्रीट लाइटें ठीक होने लगी हैं। दैनिक जागरण ने इस बाबत समाचार 27 जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद हुडा इलेक्ट्रिकल शाखा के अधिकारी हरकत में आए और अगले दिन सर्वे किया। सर्वे में सामने आया कि 200 से अधिक लाइटें नहीं जल रही हैं। बुधवार को कर्मचारियों की एक टीम बाईपास पर उतार दी गई, जो हर लाइट को ठीक कर रही है। हुडा अधिकारियों का दावा है कि 2 से 3 दिन में सभी लाइटें ठीक कर दी जाएंगी। बता दें करीब दो माह पहले बाईपास पर नई स्ट्रीट लाइटों को लगाया गया था। काफी ऐसी लाइटें थी जो एक बार भी नहीं जली तो कुछ ऐसी भी थी जो जलना बंद हो गई थी। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। क्योंकि बाईपास पर बेसहारा पशु घूमते रहते हैं। अंधेरे में यह पशु अचानक वाहनों के सामने आ जाते हैं। इससे हादसे होते हैं। हुडा के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कौशिक ने बताया कि मेरे संज्ञान में यह मामला 27 जनवरी को ही आया। अब सभी खराब लाइटें ठीक कर दी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी