निर्माणाधीन अवैध इमारत सील

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : शहर में छोटे-छोटे बिल्डर 25 से 30 गज के प्लाटों पर बिना नक्शा के पास क

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 07:34 PM (IST)
निर्माणाधीन अवैध इमारत सील

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ :

शहर में छोटे-छोटे बिल्डर 25 से 30 गज के प्लाटों पर बिना नक्शा के पास कराए तीन मंजिला मकान बना रहे हैं। जिससे आसपास मकानों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। ऐसा ही एक मकान ब्राह्मणवाड़ा में पिलर पर बनाया जा रहा है। जिसकी सैंकड़ों लोगों ने नगर निगम के कार्यालय में भी शिकायत की थी। इसके बावजूद अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की।

लोगों की इस समस्या को दैनिक जागरण ने 5 अक्टूबर के संस्करण में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए और बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन इमारत को सील कर दिया। ब्राह्मणवाड़ा में श्रीराम शिक्षा केंद्र वाली गली के चौराहे पर अधिकारियों की मिली भगत के चलते एक बिल्डर ने मात्र 25 गज के प्लाट में पिलर खड़े कर तीन मंजिल इमारत बना डाली। जिससे इमारत के आसपास के मकानों को खतरा पैदा हो गया। दैनिक जागरण की पहल के बाद बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन इमारत को सील कर दिया गया। इस बारे में तोड़फोड़ विभाग के उपमंडल अधिकारी उमर फारुक ने बताया कि ब्राह्मणवाड़ा में चल रहे अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच करने पर पता चला की इमारत को बिना नक्शा पास कराए बनाया जा रहा है। इसलिए निर्माणाधीन इमारत को सील कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी