अभी भी नहीं लगी स्वचालित सीढि़यां

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : रेल बजट में 26 फरवरी को बेशक रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे स्टेशनों

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 05:28 PM (IST)
अभी भी नहीं लगी 
स्वचालित सीढि़यां

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : रेल बजट में 26 फरवरी को बेशक रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने की घोषणा की हो, लेकिन ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढि़यां लगाने की योजना ठप पड़ गई है। सीढि़यां लगाने का काम कर रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी मशीनरी को उठा कर ले गई है। इससे यहां यात्रियों को इस साल भी स्वचालित सीढि़यों का लाभ नहीं मिल पाएगा।

आलम ये है कि यहां की मशीनरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगा दिया गया है और फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सीढि़यां लगाने की योजना पूरी तरह ठप पड़ गई है। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के नाम पर राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से वर्ष 2013 में स्वचालित सीढि़यां लगाने का काम शुरू किया गया था। 30 जून 2013 तक सीढि़यां लगाई जानी थी। इस काम को दो चरणों में किया जाना था। पहले चरण में ऊपरगामी पुल को राजमार्ग की तरफ से पांच मीटर बढ़ाया जाना था। सीढि़यां लगाने के लिए 22 जनवरी 2013 को ही मशीनरी फरीदाबाद स्टेशन पर पहुंच गई थी, लेकिन शुरुआत से ही यह काम कछुआ गति से चला था। पिछले दिनों जब दिल्ली डिवीजन के डीआरएम फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के दौरे पर आए थे तो उन्होंने इसी साल स्वचालित सीढि़यों का लाभ देने की बात कही थी। अगर फरीदाबाद स्टेशन पर सीढि़यां लग जाती तो यह एनसीआर का पहला स्टेशन होता जहां स्वचालित सीढि़यों की सुविधा होती, जबकि रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि चूंकि अभी फरीदाबाद में सिविल वर्क पूरा नहीं हुआ है, ऐसे में मशीनरी को नई दिल्ली स्टेशन परिसर में प्रयोग किया गया है। दोनों जगह एक ही एजेंसी काम कर रही है। सिविल वर्क पूरा होने के बाद नई मशीनरी लगा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी