वाह पायल! गजब हौसला, बोली- ठीक होकर फिर लड़ूंगी कोरोना से

कोरोना की जंग में दूसरे को जीवन देने वाली खुद हो गई पॉजिटिव गुरुग्राम में हो रहा इलाज बच्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 05:01 AM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 05:01 AM (IST)
वाह पायल! गजब हौसला, बोली-  ठीक होकर फिर लड़ूंगी कोरोना से
वाह पायल! गजब हौसला, बोली- ठीक होकर फिर लड़ूंगी कोरोना से

जागरण संवाददाता, भिवानी:

अपने नौनिहालों को मायके छोड़ कोरोना की जंग में सहयोग देने वाली महिला रेडियोग्राफर पायल भारद्वाज खुद पॉजिटिव हो गई है। गुरुवार रात अचानक ज्यादा दिक्कत हुई तो उनको गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पायल का हौसला गजब है। वह कहती है बहुत जल्द ठीक होकर लोगों के लिए फिर जंग करूंगी। इस संबंध में दैनिक जागरण से उन्होंने दूरभाष पर बात की।

महिला रेडियोग्राफर पायल ने बताया कि जब एक-एक दिन में कई-कई पॉजिटिव केस आते थे तब भी मैं लगातार काम करती रहती थी। अब तो कोरोना के केस भी कम हो गए हैं। हमने सावधानी पूरी रखी, पर पता नहीं कहां चूक हुई कि मैं भी कोरोना पॉजिटिव हो गई। खैर कोई बात नहीं मैं बहुत जल्द ठीक हो जाऊंगी और अपने कार्य को फिर से पूरे समर्पण के साथ पूरा करूंगी। पांच में से तीन रेडिग्राफर हो चुके संक्रमित

पायल ने बताया कि चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में पांच में से तीन रेडियोग्राफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पहले हुए दो कोरोना पॉजिटिव रेडियोग्राफर फिलहाल रेस्ट पर चल रहे हैं। वह बताती हैं कि बच्चों से वह वीडियो कालिग के जरिये ही मिल रही हैं। उनके पति अमन भारद्वाज ने बताया कि बच्चों से वीडियो कालिग से बात करते हुए एक बार तो उनका दिलभर आया पर फिर भी हौसला रखते हुए बोली जल्द आ रही हूं आप अपना ध्यान रखिये। अमन कहते हैं कि छोटे बच्चों को छोड़ कर पायल कोरोना से जंग जीतने में जी जान से जुटी हैं। उनको पत्नी के हौसले पर पूरा भरोसा है। वह बहुत जल्द ठीक होकर लौटेंगी। मां के साथ बच्चे भी दे रहे सावधान बरतने की हिदायत

अमन भारद्वाज और पायल के बच्चे भी कोरोना से बचाव के लिए लोगों को संदेश रहे हैं कि सावधानी रखें। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें

chat bot
आपका साथी