मंगलवार शाम हुई बारिश से दादरी नगर के बाजार हुए जलमग्न, तापमान में आई गिरावट, फसलों को लेकर बढ़ी चिताएं

दो सप्ताहों के विराम के बाद मंगलवार सांय दादरी जिले में हुई मूसलाधार वर्षा के चलते सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सायं 5 से 630 तक लगातार डेढ़ घंटे हुई वर्षा के चलते दादरी नगर के कई बाजार कालोनियां बस्तियां जलमग्न हो गई तथा रात तक हालात बेहद विकट बने रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:26 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:26 AM (IST)
मंगलवार शाम हुई बारिश से दादरी नगर के बाजार हुए जलमग्न, तापमान में आई गिरावट, फसलों को लेकर बढ़ी चिताएं
मंगलवार शाम हुई बारिश से दादरी नगर के बाजार हुए जलमग्न, तापमान में आई गिरावट, फसलों को लेकर बढ़ी चिताएं

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दो सप्ताहों के विराम के बाद मंगलवार सांय दादरी जिले में हुई मूसलाधार वर्षा के चलते सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सायं 5 से 6:30 तक लगातार डेढ़ घंटे हुई वर्षा के चलते दादरी नगर के कई बाजार, कालोनियां, बस्तियां जलमग्न हो गई तथा रात तक हालात बेहद विकट बने रहे। बाजारों में सैंकड़ों दुकानों में पानी घुस गया तथा कई कालोनियों में घरों के अंतर तक पानी जमा दिखाई दिया। जिससे आवागमन भी बाधित रहा। विशेषकर नगर के उन भागों में जहां 20 दिन पहले हुई वर्षा के कारण हुए जलभराव की निकासी नहीं हो पाई थी वहां स्थिति और भी गंभीर बनी दिखाई दी। वर्षा से पिछले सप्ताहभर से पड़ रही गर्मी व उमस से लोगों को काफी राहत मिली वहीं दूसरी ओर जिले में खरीफ की फसलों को काफी नुकसान होने की जानकारियां मिली हैं। वर्षा के कारण बने जलभराव से निपटने के लिए पहले की तरह मंगलवार को भी कोई प्रभावी इंतजाम दिखाई नहीं दिए। इसी के साथ जनस्वास्थ्य विभाग के उन दावों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं जिनमें वर्षा के दौरान शहर के सभी भागों से पानी की निकासी की बात कही जा रही थी।

बाक्स :

इन स्थानों पर हालात रहे गंभीर

मंगलवार सायं डेढ़ घंटे तक हुई मुसलाधार वर्षा के कारण दादरी नगर के मैन बाजार, महाराजा अग्रसैन चौक, लाला लाजपतराय चौक, राजबीर मार्केट, पुराना बस स्टैंड, रेलवे रोड, तहसील रोड, भगवान परशुराम चौक, रोहतक रोड, पुराना अस्पताल रोड, गीता भवन के पीछे की कालोनियों, चरखी गेट, मथुरी घाटी, बस स्टैंड के पीछे की कालोनियों, फोरलेन के आसपास लगती कालोनियों, तिकोना पार्क क्षेत्र, कालेज रोड, पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र, पुरानी अनाज मंडी, दिल्ली रोड, झज्जर घाटी, पुराना झज्जर रोड, अग्रसैन धर्मशाला के आसपास इत्यादि स्थानों पर जलभराव के चलते

स्थिति काफी विकट बनी हुई है।

बाक्स :

40 एमएम वर्षा रिकार्ड, तापमान गिरा

मंगलवार को सायं हुई वर्षा दादरी जिले में औसत 30 एमएम रिकार्ड की गई। दादरी शहर के एक ओर अधिक वर्षा तथा दूसरी ओर कम वर्षा रही। वर्षा के कारण मौसम में भी तब्दीली नजर आई। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी व उमस से काफी राहत मिली। मंगलवार को दादरी जिले में अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। शाम को बारिश के बाद अधिकतम तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम के जानकारों का कहना है कि मानसून सक्रिय रहने के कारण अगले एक सप्ताह के दौरान जिले में

कहीं मध्यम तो कहीं कम वर्षा हो सकती है।

बाक्स :

फसलों को लेकर बढ़ी चिताएं

पिछले दिनों की वर्षा के दौरान हुई दादरी जिले के दर्जनों गांवों के खेतों में जलभराव के कारण खरीफ की फसलों को काफी नुकसान हुआ था। मंगलवार शाम हुई वर्षा के बाद जिले में कपास, बाजरा, ग्वार इत्यादि की फसलों को और अधिक नुकसान होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। इसे लेकर किसानों की चिताएं बढ़ी हुई हैं।

chat bot
आपका साथी