राजस्थान में फर्जी सेल टैक्स अधिकारी बन पहुंचे चार युवक, तीन पकड़े

संवाद सहयोगी बहल राजस्थान के रामपुरा बेरी में व्यापारियों से नकली सेल टैक्स अधिकारी बनक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:01 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:01 AM (IST)
राजस्थान में फर्जी सेल टैक्स अधिकारी बन पहुंचे चार युवक, तीन पकड़े
राजस्थान में फर्जी सेल टैक्स अधिकारी बन पहुंचे चार युवक, तीन पकड़े

संवाद सहयोगी, बहल : राजस्थान के रामपुरा बेरी में व्यापारियों से नकली सेल टैक्स अधिकारी बनकर पैसा ऐंठने का मामला सामने आया है। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में हिसार के पायल गांव निवासी मनीष सोनी, भिवानी के देवराला निवासी संजय कुमार, दादरी के गोपी पीएस बाढड़ा निवासी मुकेश सोनी को गिरफ्तार किया है। जबकि सूरजगढ़ महपालबास गांव निवासी विकास मौके से फरार हो गया। घटना के समय व्यापारियों ने तीनों आरोपितों को मौके पर पकड़ कर रस्सी से बांध दिया था। इन आरोपित की जानकारी इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो गई।

पुलिस के अनुसार आरोपित बोलेरो गाड़ी से रामपुरा बेरी में मैसर्ज रोशनलाल महेश कुमार नाम की दुकान पर पहुंचे थे। दो आरोपित दुकान के अंदर गए और दो गाड़ी में बैठे रहे। आते ही आरोपितों ने दुकान के मालिक मुकेश कुमार से बिल बुक मांगी। व्यापारी ने मना किया तो आरोपितों ने स्टॉक मेंटेन करवाने के लिए कहा। व्यापारी को शक हुआ तो उसने दूसरे व्यापारी धर्मपाल सिंह शोखवत को फोन किया। सूचना मिलकर दूसरे व्यापारी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों को देखकर आरोपितों ने भागने का प्रयास किया लेकिन गेट बंद होने के कारण वह गाड़ी नहीं ले जा पाए। वहीं व्यापारियों ने चार में तीन को उसी समय पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। रामपुरा चौकी के एएसआइ मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि उक्त आरोपित 20-25 दिन पहले रामपुरा में मोनू अग्रवाल से 30 हजार रुपये तथा हरपालू में धर्मकांटा से 10 हजार रुपये सेल टैक्स अधिकारी बनकर ले गए थे। उन्होंने बताया कि जब्त की गई बोलेरो मुकेश निवासी गोपी की है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है, जबकि गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है।

chat bot
आपका साथी