ठगों ने दो महिलाओं को लगाई 86 हजार रुपये की चपत

संवाद सहयोगी, तोशाम : एटीएम को दोबारा चालू करने का बहाना बनाकर ठगबाजों ने तोशाम की दो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 12:09 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 12:09 AM (IST)
ठगों ने दो महिलाओं को लगाई 86 हजार रुपये की चपत
ठगों ने दो महिलाओं को लगाई 86 हजार रुपये की चपत

संवाद सहयोगी, तोशाम : एटीएम को दोबारा चालू करने का बहाना बनाकर ठगबाजों ने तोशाम की दो महिलाओं से 86 हजार रुपये की चपत लगा दी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने केनरा बैंक तोशाम से फोन करने के बहाने एक ज्वाइंट अकाउंट से 86 हजार रुपये निकाल लिए। इसकी शिकायत पीड़ित उपभोक्ताओं ने तोशाम पुलिस में की है। पुलिस को दी शिकायत में बीके मंजू और बीके सुनीता ने बताया कि उन दोनों के नाम से तोशाम स्थित केनरा बैंक में ज्वाइंट अकाउंट है। गत 6 नवंबर को उनके पास एटीएम कार्ड चालू करवाने के लिए फोन आया और उनसे ओटीपी नंबर मांगा। उन्होंने अनजाने में उक्त अज्ञात व्यक्ति को फोन पर ओटीपी नंबर भेज दिया, जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने उस उनके खाते से 5 बार करके 86 हजार निकाल लिए। दोनों पीड़ित उपभोक्ताओं ने पुलिस में शिकायत कर रुपये बरामद करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी