रेवाड़ी-ब¨ठडा मार्ग पर इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य पूरा 20 तक मिल सकती है हरी झंडी

सुरेश मेहरा, भिवानी रेवाड़ी-बठिंडा रेल मार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। सी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 01:13 AM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 01:13 AM (IST)
रेवाड़ी-ब¨ठडा मार्ग पर इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य पूरा 20 तक मिल सकती है हरी झंडी
रेवाड़ी-ब¨ठडा मार्ग पर इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य पूरा 20 तक मिल सकती है हरी झंडी

सुरेश मेहरा, भिवानी

रेवाड़ी-बठिंडा रेल मार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। सीआरएस की चै¨कग के बाद 20 दिसंबर तक इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां दौड़नी शुरू हो जाएंगी। सिक्योरिटी टे¨स्टग हो चुकी है और चार दिन पहले इंजन टे¨स्टग भी हो चुकी है। रेवाड़ी-ब¨ठडा मार्ग पर चलने वाले यात्रियों के लिए यह अहम तोहफा होगा। इलेक्ट्रिक लाइन का सालों से इंतजार था। कितने किलोमीटर में हुआ इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य

रेवाड़ी-ब¨ठडा रेल लाइन का इलेक्ट्रिक कार्य रेवाड़ी से ब¨ठडा के लिए 298 किलोमीटर में हुआ है। इस कार्य को पूरा करने के लिए दो साल का समय लगा। यह कार्य अब पूरा हो चुका है। बढ़ेगी रफ्तार, होगी समय की बचत

इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलने के बाद गाड़ियों का संचालन आसान हो सकेगा। समय की बचत भी होगी। रेवाड़ी-ब¨ठडा के लिए करीब पांच घंटे का समय लगता था अब यह कम हो जाएगा। इलेक्ट्रिक गाड़ी शुरू होने के बाद समय की बचत इस प्रकार रहेगी। रेवाड़ी-ब¨ठडा पैसेजेंर गाड़ी की दूरी तय करने का समय 5 घंटे

इलेक्ट्रिक गाड़ी होने के बाद दूरी तय करने का समय 4.30 घंटे

रेवाड़ी-ब¨ठडा के लिए एक्सप्रेस गाड़ी समय लेगी 4.30 घंटे

रेवाड़ी-ब¨ठडा के लिए इलेक्ट्रिक एक्सप्रेस गाड़ी समय लेगी 4.00 घंटे रेवाड़ी-ब¨ठडा लाइन पर खर्च हुआ करीब 400 करोड़ रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक लाइन बनाने के लिए प्रति किलोमीटर करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च आता है। रेवाड़ी-ब¨ठडा की दूरी 298 किलोमीटर है। इसलिए अनुमान है कि इस रेलमार्ग को इलेक्ट्रिक करने के लिए करीब 400 करोड़ रुपये का बजट खर्च हुआ। भिवानी से रोहतक लाइन पर करीब 70 करोड़ रुपये खर्च किया गया था। भिवानी से इन रूटों पर ये चलती हैं रेलगाड़ियां

रेवाड़ी-ब¨ठडा मार्ग पर एक्सप्रेस गाड़ी 12

दिल्ली-ब¨ठडा वाया भिवानी पैसेंजर गाड़ी 14 भिवानी से हिसार, हिसार से सिरसा इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य पूरा हो चुका

इससे पहले भिवानी से हिसार, हिसार से सिरसा इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में अब कोई बाधा नहीं बची है। इसलिए रेवाड़ी-ब¨ठडा और दिल्ली-ब¨ठडा के बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियां दौड़ना बहुत जल्द शुरू हो जाएंगी। रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि भिवानीवासियों को भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का विशेष लाभ होगा। हर रोज 10 से 15 हजार यात्री करते हैं यात्रा रेवाड़ी-ब¨ठडा मार्ग पर 10 से 15 हजार यात्री हर रोज यात्रा करते हैं। इलेक्ट्रिक रेलगाड़ी शुरू होने के बाद इस मार्ग के अलावा दिल्ली ब¨ठडा मार्ग पर भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलनी शुरू हो जाएंगी। यात्रियों को इसका लाभ होगा।

महावीर डालमिया, प्रधान

दैनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ इलेक्ट्रिक लाइन बनाने का कार्य पूरा हो चुका है अब जल्द ही इन पर गाड़ियां चलनी शुरू हो जाएंगी। सीआरएस की चे¨कग भी जल्द ही हो जाएगी।

जीके गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक

भिवानी।

सिरसा-ब¨ठडा मार्ग पर इलेक्ट्रिक लाइन का काम चल रहा था वह अब पूरा हो चुका है। कुछ जरूरी औपचारिकताओं और सीआरएस की चे¨कग के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलनी शुरू हो जाएंगी। रेवाड़ी ब¨ठडा के यात्रियों के अलवा दिल्ली ब¨ठडा के यात्रियों को भी इसकी सुविधा मिलेगी।

आरएस चौधरी, डीईई

बीकानेर मंडल

chat bot
आपका साथी