करियर के बारे में जागरूक किया छात्र, छात्राओं को

संवाद सूत्र, झोझू कलां : कस्बा झोझू कलां स्थित विवेकानंद मेमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 10:56 PM (IST)
करियर के बारे में जागरूक किया छात्र, छात्राओं को
करियर के बारे में जागरूक किया छात्र, छात्राओं को

संवाद सूत्र, झोझू कलां :

कस्बा झोझू कलां स्थित विवेकानंद मेमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य योगेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से काउंसलर दीपक धवन ने शिरकत की। उनके साथ ही मिशन मोदी पीएम अगेन प्रदेश उपाध्यक्ष रोहताश शर्मा भी विशिष्ठ अतिथि के तौर पर आयोजन में शामिल हुए। मुख्य अतिथि दीपक धवन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वे अपने भविष्य को सही दिशा देना चाहते है तो यही वक्त है जब उसकी नींव रखी जाती है। बारहवीं के उपरांत ही जब एक विद्यार्थी स्नातक के कोर्स के लिए अप्लाई करता है तो उसे अपनी क्षमता व रूचि का अवश्य ही ध्यान रखना चाहिए। वर्तमान में परंपरागत अध्ययन के साथ साथ कई ऐसे क्षेत्र है जिनमें जाकर उच्च शिक्षा हासिल कर विद्यार्थी अपने जीवन को संवार सकता है। केवल राजकीय नौकरी के लिए नही बल्कि निजी क्षेत्र के अनुसार भी उच्च शिक्षा ग्रहण करें, क्योंकि आज प्राइवेट सेक्टर में ऐसे युवाओं की मांग अधिक है जो उच्च शिक्षित व कई कार्यों में दक्षता रखता हो। उन्होंने कक्षा 12वीं के बाद कैरियर को चुनने के बारे में मार्गदर्शन देते हुए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की और से सहायक पुस्तक का वितरण किया। इस अवसर पर मंजीत, हिमांशु, कपिल, अमित, अनुज, ललित, विकास, सचिन, अमन, दीपक, योगेश, रितू, नितिका, ललिता, मनिता, प्रिया इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी