सरसों का उठान न होने तक गाड़ियों के प्रवेश पर लगाई रोक

संवाद सहयोगी, बाढ़ड़ा : कस्बे की अनाज मंडी में तीन गांवों की लगभग सात हजार ¨क्वटल सरसों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 May 2018 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 06 May 2018 11:33 PM (IST)
सरसों का उठान न होने तक गाड़ियों के प्रवेश पर लगाई रोक
सरसों का उठान न होने तक गाड़ियों के प्रवेश पर लगाई रोक

संवाद सहयोगी, बाढ़ड़ा :

कस्बे की अनाज मंडी में तीन गांवों की लगभग सात हजार ¨क्वटल सरसों की खरीद नहीं होने से आढ़तियों में भारी रोष है। आढ़तियों के रोष को देखते हुए दोबारा खरीद कार्य शुरु करवाने के प्रयास में जुटी खरीद एजेंसियों ने पहले से निर्धारित शेड्यूल के तहत शेष रहे किसानों को आगामी समय तक मंडी में सरसों न लाने की अपील की है। अनाज मंडी में चारों तरफ सरसों व गेहूं की ढेरियां नजर आ रही हैं। 14 हजार बैगों में रखी सरसों खरीद के इंतजार में है। शुक्रवार को खरीदी गई सरसों को सरकारी रिकार्ड में दर्ज करने से इंकार करने पर आढ़तियों व सरकार के बीच विवाद पैदा हो गया है। शनिवार व रविवार को भी आढ़ती पहले खरीद कर मंडी के कवर शेड में रखी गई सरसों को पंजीकृत करने की मांग पर अड़े हुए हैं। जिससे मार्केट कमेटी के समक्ष अनाज उठान कर परिसर खाली करने में परेशानी आ गई है। आढ़ती एसोसिएशन ने खरीद एजेंसी व मार्केट कमेटी को स्पष्ट कह दिया है कि उनके द्वारा खरीद कर रखी गई सात हजार क्विंटल का उनको भुगतान नहीं किया गया तो वे और सरसों मंडी में नहीं उतारने देंगे। मंडी परिसर में जगह की कमी से जूझ रहे प्रशासन ने आगामी निर्णय आने तक 6 से 9 मई तक गांव काकड़ौली हुकमी, काकड़ौली हट्ठी व पिचौपा खुर्द के किसानों को पूर्व में निर्धारित शेडयूल के तहत सरसों न लाने की अपील की है और जल्द ही नई तिथि घोषित करने का भरोसा दिया है। मंडी आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन सरसों खरीद के नाम पर परेशान कर रहा है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। पहले से खरीदी गई सरसों के बैगों में पूरा मापतौल होने के बावजूद कोई उठाने वाला नहीं है।

--------

सरसों बिक्री का मौका मिले दोबारा

भाकियू अध्यक्ष धर्मपाल बाढड़ा, महासचिव हरपाल भांडवा, किसान नेता कमल ¨सह मांढी, मीर ¨सह जेवली, नसीब कारीमोद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार को किसानों की फसल के एक एक दाने की खरीद करने के अपने वायदे पर खरा उतरना चाहिए। पिछले एक माह के समय में कोई न कोई बहाना बना कर खरीद को बाधित किया गया है।मंडी में सरकारी बारदाने में भरने के बाद अचानक कंपनी का गायब होना किसानों के हितों से खिलवाड़ है। सभी गांवों को दोबारा सरसों बिक्री का एक अवसर मिलना चाहिए।

------

तहसीलदार ने किया मुआयना

तहसीलदार मुकेश कुमार ने किसान संगठनों व आढ़तियों की मांग पर मंडी में खरीद कार्य का जायजा लिया। खरीद एजेंसियों व उठान कंपनी को खरीदी गई सरसों व गेहूं का तुरंत उठान करवाने का आदेश दिया। खरीद अधिकारी भोपाल ¨सह, मार्केट कमेटी सदस्य राम¨सह गोपी, भाजपा निगरानी समिति सदस्य मुकेश द्वारका, अध्यक्ष हनुमान शर्मा के साथ उन्होंने मंडी के मौजूदा हालात में सुधार करने पर चर्चा की।

chat bot
आपका साथी