आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आज

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम शिफा ने बताया कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 07:27 PM (IST)
आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आज
आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आज

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम शिफा ने बताया कि स्लम बस्तियों व विमुक्त घुमंतू जाति के जिन बच्चों के अभी तक आधार कार्ड किसी कारण वश नहीं बन पाए है। उन बच्चों के आधार कार्ड जिला रेडक्रॉस में 13 जुलाई को रेडक्रास भवन में सुबह 10 बजे विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे, ताकि वे बच्चे स्कूल में दाखिले लेने से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि अनेक ऐसे बच्चे हैं,जो आधार कार्ड बनने के बाद स्कूलों में दाखिला मिल सकेगा और उनको शिक्षा विभाग की योजनाओं का पूरा लाभ मिल पाएगा। इसके लिए उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के आधार जिला कोआर्डिनेटर संजय कामरा को जरूरी निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी