सरसों की खरीद राशि के इंतजार में छह सौ किसान

बहल बहल कृषि मंडी के करीब सवा 6 सौ सरसों बिक्री किसानों को एक महीने से अपने भुगतान क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 06:20 AM (IST)
सरसों की खरीद राशि के इंतजार में छह सौ किसान
सरसों की खरीद राशि के इंतजार में छह सौ किसान

बहल: बहल कृषि मंडी के करीब सवा 6 सौ सरसों बिक्री किसानों को एक महीने से अपने भुगतान का इंतजार हैं। जिन किसानों का सरसों की बिक्री के शेड्यूल नहीं आया उनको पंचकूला से मार्केटिग बोर्ड कार्यालय से फोन करके बिक्री का भरोसा दिला गया था। लेकिन सप्ताह भर बीत चुका है किसानों को अभी तक अन्य कोई संदेश नहीं मिला है। इसमें किसान बाजार भाव व समर्थन भावों के बीच उलझ सा गया है। बहल मंडी के सवा 6 सौ किसानों को खरीद एजेंसियों ने ऐसे दोराहे पर खड़ा करके छोड़ दिया है कि 20 व 21 मई को मार्केट कमेटी द्वारा जारी सरसों की बिक्री शेड्यूल के मुताबिक गेट पास लेकर अपनी जींस आढ़तियों के यहां डाल दी। लेकिन किन्हीं कारणों से कमेटी ने विडिग नहीं कराई और अब एक माह से अधिक समय बीत चुका है कि किसान अपनी फसल के भुगतान को चक्कर लगा रहा है। उधर एक माह पूर्व जारी गेट पास अब तक रद नहीं किए जा सके हैं। ऐसे में किसान की व्यथा को सुनने वाला कोई नहीं। आढ़ती भी गेट पास के मुताबिक सरसों की खरीद कर चुका है और अब तक विडिग नहीं होने से सरसों को फड़ों पर धरे बैठा है। 22 सौ से अधिक किसान ऐसे हैं जिनका मंडी में एक दाना तक नहीं खरीदा गया है। इस संबंध में मार्केट कमेटी सचिव अनिल कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने हैफेड के सभी अधिकारियों से बात की और पत्र भी भेजे हैं, ताकि जारी गेटपास किसानों की सरसों की विडिग हो सके। लेकिन हफैड के किसी अधिकारी का अब तक फोन तक नहीं आया।

chat bot
आपका साथी