श्री मारुती महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने डाली आहुति

जागरण संवाददाता,भिवानी : राम कुंज धाम में आयोजित श्री मारुती महायज्ञ में अनेक श्रद्धालुओं ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 01:30 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 01:30 AM (IST)
श्री मारुती महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने डाली आहुति
श्री मारुती महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने डाली आहुति

जागरण संवाददाता,भिवानी :

राम कुंज धाम में आयोजित श्री मारुती महायज्ञ में अनेक श्रद्धालुओं ने आहुति डाली और मंगलपाठ कर लोक कल्याण की कामना की। भक्तों ने स्वामी श्री श्री 1008 जगदीश दास का आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति की ओर से अतिथिगण का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए। पूर्व विधायक डा. शिव शंकर भारद्वाज ने कहा कि इन कार्यक्रमों में आने से मन को शांति मिलती है। हवन-यज्ञ वातावरण को भी शुद्ध करते हैं। पशुधन आयोग के चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के यज्ञ अनुष्ठान से मानवमात्र का ही नही बल्कि जीव-जन्तु का भी कल्याण होता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, नरेंद्र शर्मा, रामप्रताप शर्मा, गोवर्धन आचार्य, आनंद शर्मा, जगदीप शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानु प्रकाश, जय भगवान रंगीला, भाजपा नेता संजय शर्मा, नंद किशोर अग्रवाल, इंद्रकुमार केडिया, सतीश डालमिया, प्रेम मित्तल, पंकज, रितेश मित्तल, संदीप भूत, रामप्रसाद राठौर, सत्यभूषण पाण्डेय, चन्द्र शास्त्री, पवन गोयल, सुनील शास्त्री, रवि शास्त्री, इंद्र केडिया, पवन गोयल आदि भक्तजन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी