सेवा मुक्त जनस्वास्थ्य विभाग कर्मियों का धरना जारी, कई सामाजिक संगठनों ने दिया समर्थन

संवाद सहयोगी बाढड़ा जनस्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने सोमवार को आठवें दिन भी धरना जारी रखते ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 11:51 PM (IST)
सेवा मुक्त जनस्वास्थ्य विभाग कर्मियों का धरना जारी, कई सामाजिक संगठनों ने दिया समर्थन
सेवा मुक्त जनस्वास्थ्य विभाग कर्मियों का धरना जारी, कई सामाजिक संगठनों ने दिया समर्थन

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : जनस्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने सोमवार को आठवें दिन भी धरना जारी रखते हुए सरकार की नीतियों की जमकर निदा की तथा हटाए गए पांच दर्जन कर्मियों को तुरंत वापस लेने की मांग की। कस्बे के ढिगावा रोड पर आयोजित जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल कार्यालय के समक्ष कच्चे आपरेटर यूनियन नेता ओमप्रकाश बाढड़ा की अध्यक्षता में संचालित धरने को संबोधित करते हुए प्रेरक एसोसिएशन अध्यक्ष मा. विनोद मांढी ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को हटाने से ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। अब विभाग मात्र एक युवक को ही सारे गांव में पानी वितरण के लिए दबाव बनाकर अन्य युवकों को हटा रही है। मिड डे मिल यूनियन जिलाध्यक्ष बबली देवी व सीटू नेता सुमेर सिंह ने कहा कि भाजपा विपक्ष में रहते हुए हर हाथ को काम देने का दावा कर रही थी। जबकि सत्ता में आते ही नई नौकरियां तो दूर 15 वर्षों से कार्यरत टयूबवेल आपरेटरों को रातोंरात हटाया जा रहा है। इस अवसर पर सभी कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर रोष जताया। कर्मचारियों ने कहा कि मंगलवार तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो बुधवार 15 सितंबर को सभी सामाजिक संगठन व कर्मचारी संघ कस्बे में रोष मार्च निकाल कर एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजेंगे। धरने पर अनेक सामाजिक, श्रमिक व कर्मचारी संगठनों ने पहुंच कर सहयोग व समर्थन किया। इस मौके पर यूनियन राज्य प्रेस प्रवक्ता राजकुमार हड़ौदी, अध्यक्ष राजबीर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, मा. नंदलाल पवंचगावां, होशियार सिंह बडराई, राजकुमार हड़ौदी, राजेंद्र काकड़ौली, पवन कुमार, शाखा सचिव संजय रामबास, कोषाध्यक्ष जितेंद्र दगड़ौली, ताराचंद तिलौड़ी, अमरजीत कादमा, सत्यबीर बडेसरा, मोनू बेरला इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी