रोडवेज बसों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पड़ सकती है भारी, सुविधाएं भी नदारद

पुनीत शर्मा, चरखी दादरी: चरखी दादरी जिला की रोडवेज बसों में प्रतिदिन हजारों यात्रियों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:38 PM (IST)
रोडवेज बसों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पड़ सकती है भारी, सुविधाएं भी नदारद
रोडवेज बसों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पड़ सकती है भारी, सुविधाएं भी नदारद

पुनीत शर्मा, चरखी दादरी: चरखी दादरी जिला की रोडवेज बसों में प्रतिदिन हजारों यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। हालत यह हैं कि रोडवेज बसों में यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा के नाम पर सभी प्रकार के मानकों की अनदेखी की जा रही है। दादरी बस डिपो की अधिकतर बसों से अग्निशमन यंत्रों के साथ फ‌र्स्ट एड बाक्स भी नदारद हैं। ऐसे में यात्रियों को आपात स्थिति में कोई सहायता मिल पाएगी इसे लेकर सवाल उठना लाजिमी है। जबकि अफसरों ने भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस पहल की है, फिलहाल यह दिखाई नहीं देता। जिसके चलते भविष्य में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। रोडवेज बसों में सफर करने वाले हजारों यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विभाग बिल्कुल भी ¨चतित नहीं है। अधिकतर बसों में आपातकाल के समय प्रयोग की जाने वाली सामग्री लगभग गायब है। दादरी डिपो की सौ से अधिक बसों में कुछ चु¨नदा बसों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर में यात्रियों को सुविधा के नाम पर केवल बैठने के लिए फटी-टूटी सीटें मिलती हैं। जबकि नियमानुसार प्रत्येक बस में आपात स्थित से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र, किसी यात्री को अचानक फ‌र्स्ट एड बाक्स इत्यादि की सुविधाएं मुहैया करवाना जरूरी है। आधे से अधिक बसों में अग्निशमन यंत्र पूरी तरह से गायब हैं या उनकी तारीख एक्सपायर हो चुकी है। जिसके चलते आपात स्थिति में उनका प्रयोग किया जाना संभव नहीं है। --अधिकतर बसों की सीटें कंडम रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा के नाम पर केवल बेकार सीटें मिल रही हैं। कुछ नई बसों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर बसों की सीटें काफी जर्जर हो चुकी हैं, जबकि कई बसों की सीटों के गद्दे भी फटकर निकल चुके हैं। ऐसे में यात्रियों को सफर करने के दौरान काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। --पर्याप्त मेंटीनेंस की कमी रोडवेज बसों में मेंटीनेंस का काफी अभाव है। मेंटीनेंस के नाम पर बसों की रूटीन चे¨कग में बसों के टायर व इंजन आदि की जांच की जाती है। जबकि यात्रियों की सुविधा के लिए कर्मचारी कोई ध्यान नहीं देते हैं। जर्जर हो चुकी खिड़कियों, ¨वडों, हिलते शीशे को भी ठीक करने का प्रयास नहीं किया गया है। -- साफ सफाई का भी अभाव यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों में पर्याप्त साफ सफाई होनी चाहिए, लेकिन हालात यह हैं कि बसों में यदा-कदा ही साफ सफाई की जाती है। जबकि प्रतिदिन सुबह के समय संचालन से पहले बसों में फैली गंदगी को बाहर निकालना चाहिए, जिससे यात्रियों को अनावश्यक परेशानी न होने पाए। --पर्याप्त सुविधाएं मिलेगी : जीएम हरियाणा परिवहन विभाग दादरी बस डिपो के महाप्रबंधक डीआर कुंडू ने बताया कि बसों में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। कुछ बसों में अग्निशमन यंत्र एक्सपायर हो चुके हैं, जिन्हें बदलवाया जा रहा है, मेडिकल किट भी परिचालक को दी गई है। जिससे यात्रियों को आपात स्थिति में बेहतर सुविधा दी जा सके। --146 बसें हैं दादरी रोडवेज डिपो में चरखी दादरी डिपो में वर्तमान में कुल 146 बसें संचालित हैं। यदि वर्कशाप में तैनात कर्मचारियों की संख्या की बात करें तो हाल के दिनों में वर्कशाप में कुल 72 कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि जीएम के अनुसार 60 से अधिक पद अभी भी खाली पड़े हुए हैं। ऐसे में आधे से भी कम तकनीकी कर्मचारियों को डिपो की बसों की मरम्मत का कार्य करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी