आंबेडकर की विचारधारा पर रिपब्लिकन पार्टी: आठवले

जागरण संवाददाता भिवानी केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:25 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:06 AM (IST)
आंबेडकर की विचारधारा पर रिपब्लिकन पार्टी: आठवले
आंबेडकर की विचारधारा पर रिपब्लिकन पार्टी: आठवले

जागरण संवाददाता, भिवानी :

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की विचारधारा पर चल रही है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के लिए 85 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दिव्यांगजनों और बुजुर्गो की मदद कर रही है। बुजुर्गों के लिए देशभर के हर जिला मुख्यालय पर ओल्ड ऐज होम स्थापित किए गए हैं। उनके मंत्रालय द्वारा नशामुक्ति केंद्र भी चलाए जाते हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वे हर पीड़ित की आवाज उठाते हैं। हाल ही में वे कंगना रानौत व पायल घोष की मदद के लिए आगे आए थे।

जिला प्रशासन की तरफ से विश्राम गृह में एसडीएम महेश कुमार और डीएसपी मुख्यालय वीरेंद्र सिंह ने अठावले का स्वागत किया। इस दौरान रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष अनिल बाबा, राष्ट्रीय महासचिव कुंदन चौधरी, ठा. विक्रम सिंह, राजेश चौधरी, विनोद चावला, संजय दुआ, पवन ठाकुर, कृष्ण नंबरदार व सोनू सैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णलाल शर्मा, अन्वेषक सत्यवान, रामकिशन और सतबीर शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी