सुबह से बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा, सड़के रही वीरान

कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता क‌र्फ्यू के चलते सुबह से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सड़कें वीरान रहीं। इक्का दुक्का वाहन ही सड़कों पर दौड़ते नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2020 06:20 AM (IST)
सुबह से बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा, सड़के रही वीरान
सुबह से बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा, सड़के रही वीरान

जागरण संवाददाता, भिवानी : कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता क‌र्फ्यू के चलते सुबह से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सड़कें वीरान रहीं। इक्का दुक्का वाहन ही सड़कों पर दौड़ते नजर आए। रेल और परिवहन सेवा बंद होने के चलते बस अड्डे और भिवानी जंक्शन पर वीरानी छाई रही। अस्पताल, मेडिकल स्टोर आदि खुले रहे। राशन की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहीं। जनता क‌र्फ्यू का असर भिवानी में 100 फीसद नजर आया। शहर की कॉलोनियों की गलियां भी रहीं वीरान

बाजारों के अलावा शहर की कॉलोनियों की गलियां भी वीरान रहीं। दुकानें आदि खुली नहीं होने के चलते घरों से बाहर एकआध लोग ही नजर आए। यूं कहें कि प्रधानमंत्री की अपील पर हर व्यक्ति अमल करता दिखा। पुलिस के सायरन और न फौज का डर, जनता क‌र्फ्यू का रहा पूरा असर

सराय चौपटा पर एक वरिष्ठ नागरिक गोपाल मिलते हैं। जब उनसे पूछा गया कि कैसे आए बाबा कहां जा रहे हो तो बोले जरूरी काम से आया था। लेकिन यहां तो सब कुछ बंद है। मैं तो पहली बार देख रहा हूं कि न पुलिस गाड़ियों के सायरन और न ही फौज का डर फिर भी सब कुछ बंद है। बता रहे हैं कोई महामारी आ सकती है। भगवान महामारी से सबको बचाए। चौक चौराहे रहे सूने, रेलवे स्टेशन सब्जी मंडी में वीरानगी

चौक चौराहों के अलावा रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, सब्जी मडी, अनाज मंडी आदि सब जगह वीरानगी छाई रही। 31 मार्च तक सभी रेलगाड़ियां बंद होने के चलते स्टेशनों पर कोई भी यात्री नजर नहीं आया।

chat bot
आपका साथी