पीटीआई का क्रमिक अनशन जारी, काले बिल्ले लगाकर किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का बहिष्कार

रविवार को भिवानी खंड का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। क्रमिक अनशन पर उदय भान पीटीआइ राजेश कुमार पीटीआइ पुष्पा रानी पीटीआइ मीनू रानी पीटीआइ रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 07:25 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 07:25 AM (IST)
पीटीआई का क्रमिक अनशन जारी, काले बिल्ले लगाकर किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का बहिष्कार
पीटीआई का क्रमिक अनशन जारी, काले बिल्ले लगाकर किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का बहिष्कार

जागरण संवाददाता, भिवानी : धरने के सातवें दिन रविवार को भिवानी खंड का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। क्रमिक अनशन पर उदय भान पीटीआइ, राजेश कुमार पीटीआइ, पुष्पा रानी पीटीआइ, मीनू रानी पीटीआइ रहे। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और काले बिल्ले लगाकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का बहिष्कार किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा नौकरी से निकाले गए 1983 पीटीआइ हकों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन, अनशन कर रहे हैं। लेकिन सरकार जानबूझ कर अनदेखी कर रही है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। रविवार को लघु सचिवालय के बाहर धरनारत पीटीआइ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर काले बिल्ले लगाकर बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि जब यह सरकार शारीरिक शिक्षकों को रखना ही नहीं चाहती तो अंतरराष्ट्रीय दिवस का कोई महत्व नहीं रह जाता।

धरना स्थल पर विभिन्न संगठनों के नेताओं वह अध्यापकों ने आकर समर्थन किया। महेंद्र सिंह, अजीत सिंह, राजेश सबरवाल हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ अभिषेक, अशोक सीबीएलयू, जोगेंद्र सिंह, दीपक कुमार, सुखदर्शन सरोहा, अनिल यादव हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति सदस्य अमित कुमार संदीप सांगवान एसकेएस स्टेट ऑडिटर, डा. शमशेर निर्भय, सुमित कुमार, राजपाल सिंह, सतीश कुमार बामसेफ आदि ने समर्थन कर पीटीआइ की मांग जायज बताई और सरकार से मांग की इन पीटीआइ के साथ न्याय किया जाए।

chat bot
आपका साथी