गांव कतवार बस स्टैंड पर जलभराव से लोग परेशान

गांव कतवार बस स्टैंड पर बुशान रोड की तरफ काफी समय से जलभराव हो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 06:15 PM (IST)
गांव कतवार बस स्टैंड पर जलभराव से लोग परेशान
गांव कतवार बस स्टैंड पर जलभराव से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, तोशाम : गांव कतवार बस स्टैंड पर बुशान रोड की तरफ काफी समय से जलभराव होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में तो बस स्टैंड तालाब का रूप धारण कर लेता है और वाहन तो दूर पैदल चलने लायक जगह भी नहीं है। दुकानदार नरेश शर्मा, बृजपाल चौहान, सुरेश, अशोक, डा. अजीत, जयबीर स्वामी, नशीब स्टूडियो, मेनपाल आदि ने बताया कि दूषित पानी की निकासी न होने के चलते बस स्टैंड के पास के क्षेत्र में दूषित पानी जमा रहता है। बदबू के साथ साथ गंदे पानी में मच्छर मक्खी से बीमारियां फैलने का डर रहता है। पानी जमा रहने से यहां सड़क में गहरे गड्ढे बन गए हैं। बारिश के बाद यहां से वाहनों का निकलना टेडी खीर साबित हो रहा है। कई बार तो दुपहिया वाहन चालक गंदे पानी में गिरकर हंसी का पात्र भी बनते हैं। यह कई गांवों का बस स्टैंड होने के कारण सैकड़ों वाहन यहां से गुजरते हैं जो व्यवस्था को कोस रहे हैं। दुकानदारों ने उपमंडल अधिकारी नागरिक तोशाम के नाम पत्र लिखकर समस्या के प्रति अवगत कराया है और उन्होंने चेताया कि जल्द ही समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो जाम लगाने को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी