Bhiwani Factory Fire: भिवानी की एक गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जिंदा जली 15 गाय

Bhiwani Factory Fire भिवानी के देवसर इलाके में स्थित एक गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग गई। आसमान में छाए काले धुएं के गुबार से आग की दहशत का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं इस हादसे में कई गाय के जिंदा जलने की सूचना है। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग ने बमुश्किल से आग पर काबू पाया।

By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena Publish:Sun, 31 Mar 2024 05:06 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2024 05:06 PM (IST)
Bhiwani Factory Fire: भिवानी की एक गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जिंदा जली 15 गाय
भिवानी स्थित एक गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जिंदा जली कई गाय।

जागरण संवाददाता, भिवानी। जिले में देवसर मोड़ के नजदीक रविवार दोपहर में एक गद्दा फैक्टरी में अचानक ही आग लग गई। अचानक से गद्दा फैक्टरी के अंदर से धुंआ उठता देख आसपास के उद्योगों में काम कर रहे कर्मचारियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर एक के बाद एक करके छह दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटे गई। छह घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया।

15 गायों की जलकर मौत

फैक्टरी के अंदर आग इतनी भयानक तरीके से धधक चुकी थी कि करीब दो किलोमीटर ऊंचाई तक आसमान में सिर्फ काला धुंआ ही नजर आया। आग की चपेट में आने से 15 गायों की मौत हो चुकी है। मौके पर जुई कलां थाना पुलिस के जवान और आस-पास के उद्योग इकाईयों के मजदूर व कर्मचारी मौजूद है। जोकि आग बुझाने में मदद कर रहे है। आग लगाने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकें है।

कर्मचारियों ने भागकर बचाई अपनी जान

वहीं, देवसर गांव के समीप लगी गद्दा फैक्टरी में आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी करीब छह घंटे तक कड़ी मशक्कत करते रहे, लेकिन आग शांत होने का नाम नहीं ले रही थी। गद्दा फैक्टरी के पास ही अन्य उद्योग भी चल रहे हैं, जिनमें काम करने वालों ने भी बाहर भागकर अपनी जान बचाई। दमकल की गाड़ियां भी एक के बाद एक खाली होकर रिफिलिंग के लिए वापस दमकल स्टेशन पर आती रही।

ये भी पढ़ें: Kaithal News: शिक्षा निदेशालय के निर्देशों को ठेंगे पर रख रहे प्राइवेट स्कूल, मान्यता को लेकर नहीं दिया कोई रिव्यू

ये भी पढ़ें: Kaithal News: आज से शुरू हो रहा गेहूं सीजन, इस तारीख के बाद कटाई संभव; अबकी बार ऐसे रुकेगी आगजनी की घटना

chat bot
आपका साथी