बेटियों के सम्मान में घरों के गेट पर लगी उनकी नेम प्लेट

संवाद सहयोगी लोहारू महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो मार्च से पांच मार्च तक आयोजित होने वा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 10:31 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:31 AM (IST)
बेटियों के सम्मान में घरों के गेट पर लगी उनकी नेम प्लेट
बेटियों के सम्मान में घरों के गेट पर लगी उनकी नेम प्लेट

संवाद सहयोगी, लोहारू : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो मार्च से पांच मार्च तक आयोजित होने वाले वूमेन वीक कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत मेरी-बेटी, मेरी-पहचान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी धूप सिंह आर्य व सीडीपीओ राज मक्कड़ ने कई गांवों में बेटियों के नाम की नेम प्लेट उनके घरों के आगे लगाकर किया गया।

एसडीएम जगदीश चंद्र के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने लोहारू, अमीरवास तथा ढाणा जोगी में बेटियों के नाम की नेम प्लेट उनके के घरों के आगे लगाई। उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से आगे हैं। बेटियों ने अपना व परिवार तथा देश का नाम रोशन किया है। इसलिए बेटियों को उनकी इच्छानुसार खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में जाने का मौका देना चाहिए। बीईओ ने कहा कि पांच दिन तक चलने वाले इन कार्यक्रमों को अलग-अलग नाम दिया गया है। प्रथम दिन को परिवार की पहचान-बेटियों के नाम कार्यक्रम रखा गया है। इसमें घरों पर बेटियों की नेम प्लेट लगाई गई। कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया गया। उन्होंने बताया कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, कल्पना चावला, सहित अनेक महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करके राष्ट्र का नाम विश्वस्तर पर रोशन किया है। क्षेत्र के जिन गांवों में लिगानुपात का संतुलन कम है उन गांवों से नेम प्लेट लगाने की शुरुआत की जा रही है। सीडीपीओ राज मक्कड़ ने कहा कि एक लड़की के शिक्षित होने से कई परिवारों को इसका फायदा होता है। लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड एवं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में बेटियां- बेटों के मुकाबले अव्वल स्थान प्राप्त कर रही हैं। इस अवसर पर सुपरवाइजर सुशीला, अनीता, रेणु, साक्षी सहित आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर व अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी