बिजली कर्मचारियों ने मांगें पूरी न होने पर जताया रोष

शनिवार को बाढड़ा कस्बे के 133 केवी बिजली सब स्टेशन पर एससीबीसी ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:13 AM (IST)
बिजली कर्मचारियों ने मांगें पूरी न होने पर जताया रोष
बिजली कर्मचारियों ने मांगें पूरी न होने पर जताया रोष

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : शनिवार को बाढड़ा कस्बे के 133 केवी बिजली सब स्टेशन पर एससीबीसी बिजली कर्मचारी यूनियन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई मांगों पर विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से बिजली कर्मियों में रोष है। कस्बे के जुई रोड स्थित बिजली कार्यालय में एससीबीसी यूनियन जिला प्रभारी धर्मपाल हेतमपुरा व रामचंद्र बेरला ने बैठक का संचालन किया।

धर्मपाल ने कहा कि बाढड़ा उपमंडल के खेतों और ढ़ाणियों में लगे ट्रांसफार्मरों की मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य देने से पहले सब स्टेशन काकड़ौली सरदारा पर कार्यरत उनके कुछ कर्मचारियों के खिलाफ एसडीओ बाढड़ा की शिकायत का निपटारा किया जाए। इस मांग को लेकर वे पहले भी आवाज उठा चुके हैं। उपमंडल क्षेत्र के सभी बड़े व छोटे बिजली घरों पर स्टाफ की भारी किल्लत है और विभाग के कुछ अधिकारी फील्ड में तैनात कर्मचारियों को कार्यालयों में बैठा कर काम ले रहे हैं। जिससे एक कर्मचारियों को मजबूर पांच से छह फीडरों पर काम करना पड़ रहा है। इस मामले में विभाग के चरखी दादरी के कार्यकारी अभियंता कई बार लिखित में आदेश दे चुके हैं। लेकिन उपमंडल अधिकारी जानबूझ कर कोई कदम नहीं उठा रहे। निगम ने इस मामले में जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया तो यूनियन आंदोलन को मजबूर होगी। बिजली कर्मियों ने अधिकारियों के रवैये के विरोध में नारेबाजी भी की। बैठक में रमेश फोरमैन, प्रधान राजेश काकड़ौली, रामंचद्र बेरला, हंसराज, सतीश, मुकेश कुमार, सूरजभान, विनोद पाल, राजेश गोपी, कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी