107 अध्यापकों कोरोना जांच, 24 घंटे में रिपोर्ट

संवाद सूत्र ढिगावा मंडी क्षेत्र के दर्जनभर प्राइवेट स्कूलों के 107 अध्यापकों का दक्ष इंटरनेश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 04:49 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 04:49 AM (IST)
107 अध्यापकों कोरोना जांच, 24 घंटे में रिपोर्ट
107 अध्यापकों कोरोना जांच, 24 घंटे में रिपोर्ट

संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी:

क्षेत्र के दर्जनभर प्राइवेट स्कूलों के 107 अध्यापकों का दक्ष इंटरनेशनल स्कूल ढिगावा मंडी और लोहारू सीएचसी में पुराना जांच के लिए सैंपल लिए गए। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खुलने के बाद निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल स्टाफ का कोरोना जांच कराने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। मंगलवार को क्षेत्र के आर्य स्कूल, शिव स्कूल, दक्ष स्कूल, जीनियस स्कूल, सर्वोदय स्कूल, एमडी स्कूल बरालू, डीआरएम स्कूल पहाड़ी, एचआरएम स्कूल अमीरवास, ठुकराल स्कूल लोहारू आदि स्कूलों के अध्यापकों की कोरोना जांच फ्री की गई।

निजी स्कूल प्रिसिपल राजेंद्र यादव, राजवीर दहिया, अनूप श्योराण, प्राचार्या राजबाला शर्मा, जोगेंद्र सागवान, चरण सिंह आदि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ने स्कूल के अध्यापकों का पुराना जांच के लिए सैंपल लिए हैं। सभी अध्यापकों की फ्री जांच की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि सरकारी और निजी स्कूलों के अध्यापकों की कोरोना जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार स्कूल और अध्यापकों की लिस्ट स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गई थी उसी के आधार पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए है। मेडिकल ऑफिसर डा. गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि सरकारी और निजी स्कूल के अध्यापकों के 107 अध्यापकों का कोरोना जांच करवाने के लिए सैंपल लिए गए हैं। सभी अध्यापकों की कोरोना जांच फ्री की गई है। अगले 24 घंटों में करो ना जांच की रिपोर्ट आएगी।

chat bot
आपका साथी