ग्रैंड पेरेंट्स डे पर बच्चों ने माता-पिता की निभाई भूमिका

चरखी दादरी : स्थानीय नटखट स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे के उपलक्ष्य में हष

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 12:26 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 12:26 AM (IST)
ग्रैंड पेरेंट्स डे पर बच्चों ने माता-पिता की निभाई भूमिका
ग्रैंड पेरेंट्स डे पर बच्चों ने माता-पिता की निभाई भूमिका

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : स्थानीय नटखट स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी छात्र-छात्राओं के दादा दादी, नाना नानी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाजसेवी बलराम गुप्ता व पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी रोशनी शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छोटे बच्चों ने मनमोहक रूप से माता पिता की वेशभूषा एवं ढंग चाल से सभी का मन मोह लिया। बलराम गुप्ता ने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ छोटे बच्चों में संस्कार स्थापित करना भी जरूरी है। आने वाले समय में बेहतर कौशल एवं आत्मविश्वास के बल पर हम बुलंदियों को छू सकते हैं। रोशनी शर्मा ने कहा कि बचपन में अगर हम बच्चों में संस्कार डालेंगे तो आने वाले समय में बच्चे संस्कारित होंगे। संस्कारित बच्चे ही माता पिता की सेवा करते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को संस्कार देना आवश्यक है। इस अवसर पर स्कूल संचालक प्रमोद गुप्ता सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी