मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास कर रही भाजपा : किरण चौधरी

संवाद सहयोगी बाढड़ा कांग्रेस विधायक दल की नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने कह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:00 PM (IST)
मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास कर रही भाजपा : किरण चौधरी
मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास कर रही भाजपा : किरण चौधरी

संवाद सहयोगी, बाढड़ा: कांग्रेस विधायक दल की नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा की नीति व नीयत केवल पूंजीपतियों के हितों तक सिमट कर रह गई है। पिछले चुनाव में किसान को समृद्ध बनाने, प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार व ग्रामीण विकास को गति देने का वायदा करने वाली भाजपा पांच वर्ष सत्ता में रहने के बावजूद उन मुद्दों पर बात करने की बजाए चौकीदारी का राग अलाप रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में देश की जनता कांग्रेस की सरकार बनाएगी। यह बात उन्होंने कस्बे के समाजसेवी छोटूराम के भाई सुंदर सिंह के निधन पर संवेदना प्रकट करने के बाद कार्यकर्ताओं के समक्ष कही।

किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में श्रुति चौधरी ने बतौर सांसद रहते हुए इस क्षेत्र के किसानों के पाले की मांग को उठा कर राष्ट्रीय आपदा सूची में शामिल करने के साथ ही क्षेत्र को एनसीआर में शामिल करवाया। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए छह सौ करोड़ से अधिक का बजट आवंटित किया गया। पूर्व सीएम स्व. बंसीलाल ने प्रदेश के जन्म के बाद इस रेतीले क्षेत्र में नहरों, सड़कों व बिजली के खंभों का जाल बिछाकर विकास को गति दी। जेजेपी भी भाजपा की बी टीम है। इसीलिए जनता इन दलों को नकार कांग्रेस को सत्ता सौंपेगी। भाजपा अपनी हार के भय से पुराने प्रत्याशियों के चेहरे बदलने की फिराक में है लेकिन जनता सब जानती है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश डेलीगेट जगदीप सांगवान, छोटूराम बाढड़ा, अंतरराष्ट्रीय कोच जगबीर सिंह, सेठ मनोज अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राव रामसिंह चांगरोड, सज्जन सिंह डांडमा, जिलाध्यक्ष मोतीराम जांगड़ा, युकां उपाध्यक्ष सुनील ठेकेदार, राजकुमार जेवली, मा. जयदीप काकड़ौली, पूर्व हलकाध्यक्ष रविद्र गोपी, अतर सिंह बलाली, संदीप बिद्राबन, पूर्व बीडीसी राकेश, जयसिंह रुदड़ौल, प्रेम कादमा भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी