इजराइल दूतावास से अयार एशेल ने अर्ध-शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र गिगनाऊ का किया दौरा

संवाद सूत्र ढिगावा मंडी ढिगावा मंडी क्षेत्र के अर्ध-शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र गिगनाऊ क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 07:20 PM (IST)
इजराइल दूतावास से अयार एशेल ने अर्ध-शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र गिगनाऊ का किया दौरा
इजराइल दूतावास से अयार एशेल ने अर्ध-शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र गिगनाऊ का किया दौरा

संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी : ढिगावा मंडी क्षेत्र के अर्ध-शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र गिगनाऊ का इजराइल दूतावास नई दिल्ली एग्रीकल्चर से संबंधित अयार एशेल ने दौरा किया। उन्होंने इस केन्द्र पर चल रहे निर्माण कार्यों व अन्य कार्यों का निरीक्षण कर मौके पर संरक्षित खेती व अलग-अलग किस्मों के बाग लगाने बारे सुझाव दिए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल के द्वारा बागवानी को बढ़ावा देने के लिए लोहारू के गांव गिगनाऊ में इंडो-इजराइल बागवानी उत्कृष्टता केंद्र को निर्माण करवाया जा रहा है। इस केंद्र के निर्माण होने के बाद क्षेत्र के किसानों को फल, फुल, सब्जी आदि बागवानी फसलों की पौध भी तैयार की जाएगी और उनको बागवानी की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे उनकी आय व रोजगार बढ़ेगा व खुशहाली आएगी। निरीक्षण के दौरान इजराइल दूतावास से एशेल ने बताया कि बागवानी में मुख्य रूप से एपल बेर,अमरूद, अनार, खजूर, आवाकाढ़ों, बादाम व सिटरस के बाग शामिल है। इसके बाद प्रगतिशील किसान राजकुमार पुत्र प्रेम सिंह गांव झांझडा, हसनपुर के 11 एकड़ खेत में लगे किन्नु के बाग का भी निरीक्षण किया। इस किसान ने अपने बाग में वर्षा व नहर के पानी के भंडरण के लिए टैंक का निमार्ण किया हुआ था। इसके अतिरिक्त अयार एशेल, कृषि अताशे, इजराइल दूतावास, नई दिल्ली ने किसान के खेत पर आए हुए अन्य किसानों को भी किन्नु के बाग के प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने मौके पर बताया बाग समतल जमीन की बजाय बैड बनाकर और पौधों की कटाई-छटाई समय-समय पर करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त पौधों को ड्रिप के माध्यम से खाद एवं दवाई देनी चाहिए तथा सूक्ष्म तत्वों का छिड़काव करना चाहिए। इस मौके पर उप निदेशक उद्यान डा. आत्मप्रकाश ने केंद्र पर होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रगतिशील किसानों के अलावा राजेश कुमार, अमरजीत कुंडू, रामस्वरूप साहु सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी