चौकी-थानों के 80 फीसद कर्मचारी सड़कों पर करेंगे गश्त

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिले में नव वर्ष का स्वागत धूमधाम से किया जाएगा। मगर जश्न की आड़ में ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 01:09 AM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 01:09 AM (IST)
चौकी-थानों के 80 फीसद कर्मचारी सड़कों पर करेंगे गश्त
चौकी-थानों के 80 फीसद कर्मचारी सड़कों पर करेंगे गश्त

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिले में नव वर्ष का स्वागत धूमधाम से किया जाएगा। मगर जश्न की आड़ में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। खास तौर पर हर्ष फाय¨रग और देर रात तक हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। पुलिस द्वारा शहर के सभी रेस्तरां, होटल व आयोजन स्थानों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए है। हर्ष फाय¨रग करने वालों पर तुरंत कार्रवाई कर पुलिस सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इसके लिए एसपी गंगाराम पूनिया ने सभी थाने-चौकी, बाइक राइडर व पीसीआर को अलर्ट कर दिया है। यही नहीं पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इस दिन चौकी और थानों के 80 फीसद कर्मचारी सड़कों पर गश्त करेंगे।

बता दें कि पिछले वर्ष नए साल के जश्न के मौके पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में कुछ व्यक्तियों ने हर्ष फाय¨रग की थी, जिसका काफी विरोध भी हुआ था। इसे देखते हुए पुलिस इस तरह की घटनाओं पर खास नजर रखेगी। होटल, रेलवे स्टेशन, रेस्टोरेंट पर रहेगा पुलिस का पहरा

पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों जैसे बस स्टैंड, होटल, रेस्टोरेंट, सार्वजनिक पार्कों, मॉल व शॉ¨पग काम्पलेक्सों व भीड़-भाड़ वाली जगह आदि पर गश्त व चे¨कग की जा रही है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों व बाजारों में पैदल गश्त भी प्रभावी रूप से रहेगी। सभी पर्यवेक्षण अधिकारी एवं थाना प्रबंधक एवं चौकी इंजार्ज अपने-अपने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रभावी गश्त करेगें। सार्वजनिक स्थानों को चेक करेंगे। नव वर्ष की आड़ में नही करने दी जाएगी नशाखोरी

भिवानी पुलिस द्वारा शहर में वाहनों की गहनता से चे¨कग की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सभी राइडर व पीसीआर लगातार अपने एरिया में गश्त पर रहेंगी। हेल्पलाइन नंबर किए जारी

- पुलिस कंट्रोल रूम में 100

--कंट्रोल रूम -88140-11461

--महिला पुलिस हेल्प नंबर 1091

-- शहर थाना-- 88140-11410

-- सिविल लाइन- 88140-11411

-- सदर थाना-- 88140-11212 वर्जन

नव वर्ष के आगमन पर होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए है। पुलिस किसी तरह की हुड़दंगबाजी बर्दाश्त नही करेगी। साथ ही नाइट में हर्ष फाय¨रग करने वालों की सूचना मिलते ही उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

गंगाराम पूनिया, एसपी भिवानी

chat bot
आपका साथी