जिले में 45 हजार परिवारों ने आयुष्मान योजना के तहत बनवाए गोल्डन कार्ड

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुष्मान भारत योजना पर तेजी से काम कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 08:56 PM (IST)
जिले में 45 हजार परिवारों ने आयुष्मान योजना के तहत बनवाए गोल्डन कार्ड
जिले में 45 हजार परिवारों ने आयुष्मान योजना के तहत बनवाए गोल्डन कार्ड

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुष्मान भारत योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके तहत नए साल में न सिर्फ लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जाएगी बल्कि योजना से नए अस्पतालों को भी संबद्ध किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना धरातल पर सफल साबित हो रही है।

यह बात दादरी के सिविल सर्जन, सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दादरी जिले के 78 हजार 351 परिवारों को शामिल किया गया है, जिसमें 45 हजार 351 परिवारों के आयुष्मान के कार्ड बन चुके है। जिले के सभी 4 सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ 6 निजी अस्पतालों को अब तक इस योजना के लिए अधिकृत किया जा चुका है। सभी अधिकृत अस्पतालों में विशेष रूप से आयुष्मान हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, ताकि जानकारी के अभाव में मरीज दर-दर न भटकें। सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार ने कहा कि पैनल के तहत आने वाले निजी अस्पतालों में जनरल सर्जरी व सभी प्रकार के आपरेशन की सुविधाएं है। अब तक जिले में 1.5 करोड़ का मिला लाभ

आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक दादरी जिले में लोगों को एक करोड़ पांच लाख रूपये के निशुल्क इलाज का लाभ मिल चुका है। लाभार्थियों से अपील है कि वह अस्पताल व कामन सर्विस सेंटर में जाकर अपना गोल्डन कार्ड अवश्य बनवाएं। योजना के तहत लाभार्थी को सरकारी खर्चे पर 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलती है। ये निजी अस्पताल पैनल में

सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दादरी जिले में गीतांजलि आइ केयर, स्वास्तिक अस्पताल घिकाड़ा रोड, कृष्णा आइ केयर, लाइफ केयर अस्पताल, प्रधान मेडिकेयर, जयहिद अस्पताल को पैनल में लिया गया है। इन अस्पतालों में गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा भी दी जा रही है। आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी कोई भी समस्या हो या फिर कोई जानकारी चाहिए तो 14555 डायल कर प्राप्त की जा सकती है। साथ ही बीपीएल परिवार सुविधा की श्रेणी में आने की पुष्टि की जानकारी भी इस नंबर पर ले सकेगा।

chat bot
आपका साथी