330 बूथों पर 43 हजार 351 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्राप्स

जागरण संवाददाता चरखी दादरी देश को पोलियो मुक्त बनाने के उद्देश्य से 10 मार्च रविवार से स्वास्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 11:49 PM (IST)
330 बूथों पर 43 हजार 351 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्राप्स
330 बूथों पर 43 हजार 351 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्राप्स

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : देश को पोलियो मुक्त बनाने के उद्देश्य से 10 मार्च रविवार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान दादरी जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के 43 हजार 351 बच्चों को पोलियोरोधी दवाई पिलाई जाएगी।

इनमें दादरी शहर में 5 हजार 852 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 37 हजार 499 बच्चों को तीन दिवसीय अभियान में पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 10 जनवरी को जिला उपायुक्त अजय सिंह तोमर द्वारा इस अभियान का जिले में शुभारंभ किया जाएगा। विभाग द्वारा जिले में 330 बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 14 ट्रांजिट प्वाइंट व 23 मोबाइल टीमें भी बनाई गई है। प्लस पोलियो अभियान के नोडल अधिकारी डा. अभिमन्यु ने बताया कि दादरी जिले में 57 उच्च जोखिम क्षेत्रों में भी पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए टीमें तैनात की गई है। जिसमें मुख्य रूप से झुग्गी-झोपड़ियां, ईंट भट्ठे व क्रशर जोन शामिल है। इसके अलावा जिले के 14 ट्रांजिट प्वाइंट्स पर भी बच्चों को पोलियोरोधी ड्राप्स पिलाई जाएगी। जिले में अभियान को सफल बनाने के लिए 34 ट्रांजिट टीमें, 23 मोबाइल टीमें तथा 59 सुपरवाइजर को भी तैनात किया गया है।

बाक्स :

उपायुक्त करेंगे शुभारंभ : सीएमओ

सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि दादरी जिले में 10 मार्च को जिला उपायुक्त अजय सिंह तोमर द्वारा इस अभियान की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान को लेकर विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। डा. यादव ने बताया कि तीन दिवसीय इस अभियान के पहले दिन बूथों पर पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी। उसके बाद अगले दो दिन में बचे हुए बच्चों को टीम द्वारा घर-घर जाकर यह दवा पिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी